आकाशवाणी दिल्ली ने अपने प्रसारण क्षेत्र से जुडे नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, हापुड, मेरठ, सहारनपुर, बुलंदशहर, खुर्जा, मोदीनगर, मुजफ़फरनगर आदि में समय-समय पर लोगों के बीच जा कर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों की श्रृंखला प्ररंभ की है। इसी क्रम में आयोजनों की श्रृंखला में दिनांक 10 अगस्त 2012 को जिला बुलंदशहर के गांव भटौना में लोक संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आकाशवाणी दिल्ली के लोक कलाकारों ऋषिपाल सिंह, रामिन्द्र नागर व साथियों द्वारा लगभग चार घंटों तक उपस्थित जनसमूह का अपनी रागणियों एवं लोक संगीत से भरपूर मनोरंजन किया। हजारों की संख्यां में उपस्थित लोगों ने कलाकारों का उत्साह बढाया और विभिन्न प्रचलित लोक कथाओं का संगीतमय आनंद उठाया।
No comments:
Post a Comment