Wednesday 30 October 2013

हिंदी सेवा सम्मान

आकाशवाणी द्वारा हिंदी भाषा में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रेरणा स्वरुप विभिन्न पुरस्कार प्रदान किये जाते रहे हैं, इसी क्रम में 29 अक्टूबर, मंगलवार को आकाशवाणी महानिर्देशक श्री लीलाधर मंडलोई द्वारा प्रख्यात साहित्यकार श्री मधुकर गंगाधर और कवयित्री सुश्री अलका पाठक को " हिंदी सेवा सम्मान " से नवाज़ा गया. कार्यक्रम का आयोजन आकाशवाणी के स्टूडियो नंबर - 1 में किया गया.



ध्वनि अभिलेखागार में संगृहीत रिकार्डिंग की सी. डी. का विमोचन

मंगलवार, 29 अक्टूबर 2013, को सांय 6. 30 बजे, प्रसार भारती, (भारत का लोक सेवा प्रसारक)
महानिर्देशक, आकाशवाणी द्वारा भारतीय विद्या भवन सभागार में
"कालजयी स्वर सम्पदा" एवं "आकाशवाणी संगीत" समारोह में बाबा नागार्जुन, हरिशंकर परसाई एवं
पंडित जगदीश प्रसाद वर्मन की ध्वनि अभिलेखागार में संगृहीत रिकार्डिंग की
सी. डी. का विमोचन मुख्य अतिथि, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, प्रसार भारती श्री जवाहर सरकार द्वारा
किया गया इसी अवसर पर शास्त्रीय संगीत सभा का आयोजन भी किया गया. विशिष्ठ अतिथि के तौर पर
प्रख्यात साहित्यकार श्री विश्वनाथ त्रिपाठी समारोह में मौजूद थे.
समारोह में श्री लीलाधर मंडलोई, श्री विश्वनाथ त्रिपाठी और श्री जवाहर सरकार के अलावा आकाशवाणी के
अधिकारीगण व् दर्शक उपस्तिथ थे













हिंदी पखवाड़ा पुरस्कार वितरण समारोह

आकाशवाणी की राष्ट्रीय प्रसारण सेवा, इस वर्ष अपना रजत जयंती वर्ष मना रही है. इसी सन्दर्भ में गत दिनों 17 अक्तूबर को हिंदी पखवाड़ा पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर आकाशवाणी के महानिदेशक लीलाधर मंडलोई ने विजेताओं को पुरस्कृत किया, श्री मंडलोई ने स्टूडियो परिसर में बनी फोटो गैलरी तथा राष्ट्रीय प्रसारण सेवा के प्रांगण में बनी हरित वाटिका का उदघाटन किया .इस अवसर पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया. श्री लीलाधर मंडलोई ने सहायक निदेशक डॉ. कैलाश चंद वर्मा द्वारा अल्पावधि में किये गए कार्यों को राष्ट्रीय प्रसारण सेवा का जीर्णोद्धार बतलाया. अपने स्वागत भाषण में डॉ. वर्मा ने इस वर्ष शामिल किये गए नए कार्यक्रमों से सभी को अवगत कराया. राष्ट्रीय प्रसारण सेवा के उप महानिदेशक श्री लक्ष्मी शंकर वाजपेयी ने अपने संबोधन में डॉ. वर्मा के प्रयासों को सराहा व धन्यवाद ज्ञापित किया. इस अवसर पर आकाशवाणी की पूर्व निदेशक सुखजिंदर कौर व कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यालय को विभिन्न प्रकार के पौधे दान करने के लिए गैर सरकारी संस्था “ग्रीन दिल्ली ग्रीन भारत” के प्रति आभार भी व्यक्त किया गया.








"आकाश तरंग" का विमोचन

आकाशवाणी महानिदेशालय की गृह पत्रिका "आकाश तरंग" का विमोचन करते हुए श्री लीलाधर मंडलोई, महा निदेशक, श्री रा. कु. बुधराजा, मुख्य अभियंता व् श्री फ, शहरयार, अपर महानिदेशक i

Monday 7 October 2013

AKASHVANI SANGEET SAMMELAN CONCERT (28.09.13)



Well founded on the ideals of Public Service Broadcast, All India Radio has played a stellar role in nurturing India’s Heritage and fortifying its diversified culture. Rendering unfeigned support for the cause of Indian Music through popularization, promotion and preservation has been AIR’s hallmark. Started way back in the year 1954, Akashvani Sangeet Sammelan has evolved as a strong brand name for All India Radio in the mind space of connoisseurs for over six decades.
As part of this, All India Radio, Delhi organised Akashvani Sangeet Sammelan – 2013 featuring twin concerts at Bharatiya Vidya Bhavan Hall, New Delhi on Saturday, the 28th September, 2013 performed by two eminent artistes from two main streams of Indian Classical Music i.e. Hindustani & Carnatic. The first concert was a Vocal Recital by Pandit Ulhas Kashalkar who needs no introduction among Music lovers.

Pt. Ulhas Kashalkar began his Vocal concert with a Khyal in the Raag Bhoopali rendered in Vilambit and Dhrut which left the audience spell bound. It was followed by another composition in Sahana Kaanada, a rare and distinct Raag in which the artist could effectively envelope the whole surrounding with vibrant voice and mesmerized the audience. Pt. Kashalkar concluded the concert with a Bhajan in Bhairavi. He was ably accompanied on the Tabla by Pt. Suresh Talwalkar and on the Harmonium by Vinay Mishra.
At the end of the day, these concerts successfully left an indelible impression among Music Lovers who had turned out in numbers much more than the capacity of the hall and even enjoyed by squatting some on the dais and a few on the floor.






हिंदी पखवाड़े का आयोजन ,30 सितंबर 2013

30 सितंबर को दूरदर्शन महानिदेशालय,मंडी हाउस,नई दिल्ली में हिंदी पखवाड़े का आयोजन हुआ जिसमें ख्यातनाम हिंदी साहित्यकार पंडित सुरेश नीरव,लोकप्रिय कवि अरुण सागर तथा दूरदर्शन के कार्यक्रम निष्पादक डॉक्टर अमरनाथ अमर ने कविता पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।