Saturday, 31 October 2015

सरदार पटेल : राष्ट्रीय एकता की मिसाल by Hira Mani Pokhriyal

साधारण परिवार में जन्मे, स्वाध्याय से प्राप्त शिक्षा, एक चतुर अधिवक्ता, सशक्त व्यक्तित्व, सहिष्णुता से भरपूर, अटूट देश प्रेमी, सरदार बल्लभ भाई पटेल का परिचय है। स्वाधीनता के पश्चात भारत लगभग 500 विभिन्न रियासतों में बंटा हुआ था। कल्पना की जा सकती है इस प्रकार की स्वाधीनता कब तक फलीभूत हो सकती थी। आज अखण्ड भारत का जो स्वरूप है उसकी रचना लौह पुरुष की कुशल कूटनीति का परिणाम है। अपने व्यवहारिक, निर्णायक एवं कठोर व्यक्तित्व के कारण अंग्रेज सरकार भी उनसे खौफ खाती थी। वह भारत को एक आत्म-निर्भर और आत्म विश्वास से भरपूर देश के रूप में कायम करने के लिए दृढ़ संकल्प थे।

     अग्रणी राष्ट्रवादी नेताओं से मतभेद होने के पश्चात भी उन्होंने अपने विचारों में सामन्जस्य स्थापित कर राष्ट्रहित को सर्वोपरि स्थान दिया। आधुनिक भारत के शिल्पी सरदार पटेल की यह आतंरिक आसीम शक्ति ही थी जिसके बल पर उन्होंने नव निर्मित राष्ट्र के समाने आई विभिन्न चुनौतियों का सजहता से सामना किया।  यदि दूरदर्शी सदार पटेल के सुझाव मान लिए जाते तो शायद कश्मीर और चीन से संबंधित विवाद आज हमारे सामने उपस्थित नहीं होते।

सरदार पटेल एक कृषक परिवार में जन्में थे। किसानों की वेदना को वे भली भांति समझते थे। उनका कहना था कि किसान और मजदूर दुनिया का आधार हैं पर फिर भी वे सबसे अधिक अत्याचार सहते हैं।  शायद किसानों के हित और देश प्रेम ने ही उन्हें राजनीति में कदम रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने किसानों के हित में खेड़ा और वारदोली जैसे आंदोलनों का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया। उनकी इच्छा किसान एवं मजदूर को आत्मनिर्भर एवं सशक्त खड़ा करने की थी।

राष्ट्रीय एकता की मिसाल और आधुनिक भारत के शिल्पी भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की राजनीतिक विरासत आज भी बहुत प्रासंगिक है। बस अनुसरण करने की आवश्यकता  है।


Sardar Patel : A Statesman of great vision & understanding by Balmiki Prasad Singh

Born on 31st October, 1875 in Gujarat, Vallabhbhai grew up shaping his own and his country’s destiny. He became a lawyer of repute largely due to his own efforts and later at the behest of Mahatma Gandhi joined the freedom movement. Sardar Patel was a statesman of great standing, vision and integrity.

An extraordinary feature of Sardar was his ability to combine roles that are usually filled by different individuals having different training and contrasting sensibilities. He was an outstanding freedom leader, a rare person who built and managed the Congress Party, and an able administrator who unified India at a time of great uncertainty within the country.

It is Sardar Patel more than anybody else who built the modern Indian nation-state in the twentieth century, particularly through his stewardship of the Home Ministry during those momentous times of 1947-50.

If Sardar Patel was not guiding us, India would not be what it is today. He aimed at integration in two ways- territorial integration and promotion of different communities by developing sense of national identity. He brought all the princely sates together, while continuing to remain in cordial relationship with the former rulers. He made different communities give up their claim for separate electorates in order to forge social integration. He was the leader who did not flatter the people around him but plainly told them where they were right or wrong.

Rare is the statesman, who has the ability to blend both the experience of action and the mind which creates. And he did so admirably in the mould of Kautilya and Chandragupta Maurya.

 Balmiki Prasad Singh, former Governor of Sikkim and Union Home Secretary is a distinguished  author, thinker and public servant.

Friday, 30 October 2015

Sardar Patel - A Himalayan Vision for Friendship & Amity

Sardar Vallabh Bhai Patel, known as the Bismarck of India, took over as Independent India’s first Deputy Prime Minister and the Home Minster at a time when the world situation was turbulent. A bitter cold war between US and Soviet Russia, ongoing Korean War, Israel emerging on the horizon and the intricate diplomatic issue in Formosa and mainland China were on one side and on the other was a mischievous Pakistan showing hateful hostilities against India and a sensitive power struggle in Nepal affecting India’s security.  Tibet was in trouble as Chinese advances made its intentions clear putting Indian position on a test.

Though nobody can put the clock back, some political pundits have opined that, had Sardar Patel  been in charge of external affairs, things would have been handled in a different way and perhaps our borders would have been much more settled and calmer without losing an inch in Kashmir to Pakistan. 
Being India’s first Home Minister, it’s obvious that  Sardar Vallabh Bhai Patel is more known for making the map of India complete with the successful merger of more than 550 princely states into the Indian dominion. In a tense atmosphere that India was witnessing immediately after partition, Sardar Patel stood as a rock of confidence and patriotism before the elements trying to weaken and fragment our society and hence became revered as the Bismarck of India. But as were his views on domestic affairs-strong and focused to bring harmony and peace, so were his policies on the external affairs, which he never tried to hide. Whenever there were occasions to express his views he would say it loud and clear. He gave all cooperation to  Pt Jawaharlal Nehru yet would caution him on the foreign policies that  he felt were not in the best interest of the country. 
Blessed with the virtues of fortitude, integrity and steel-like determination, his guiding force for the domestic and external affairs was simply peaceful coexistence and love for the nation.
He was eager that India’s relations with the neighbouring countries should be strengthened. Here is a note that  he wrote after a meeting with the Ambassador of Nepal on 1st December 1950,
 “… I told them that they had to come to important decisions in the light of the delicate international situation prevailing  in the world today. The situation was such that neither they nor we could afford to have instability and insecurity in Nepal. There was no doubt that in Nepal’s difficulties it was India and no other power which could assist it. Britain’s role in Asia or South Asia is no longer decisive…None of us desired to encroach on Nepal’s independence; indeed, it was everybody’s concern here to preserve it. It was therefore in our mutual interests to see that the present difficulties were settled to our mutual satisfaction and advantage.”
“….There was no point in suggesting or achieving a solution which would leave a trail of bitterness behind. That would be no lasting situation…in Nepal -there was every advantage in being liberal rather than niggardly and in doing things with a good grace…”
It was as if Sardar Patel was commenting on the present situation in Nepal !! No wonder that a disciple of Patel’s legacy and statesmanship, our Prime Minister Narendra Modi had echoed same sentiments regarding Nepal recently.
To the surprise of many  Sardar Patel was in favour of India’s continued membership to the Commonwealth.  Pt Nehru was of the view that “Purna Swaraj” means severance of ties with the Commonwealth. Patel sent a cable to Nehru on 23rd April 1949 which said, “Our position throughout has been and should be that by our association with Commonwealth our status as Sovereign Republic must not be affected. I feel that by recognition of King as Head of Commonwealth as a symbol of free association of its members we do not derogate from that status. Headship of Commonwealth with this restriction does not involve any allegiance to Kingship.”
His pragmatic diplomacy made him to take a decision that no payment of cash-balances be made to Pakistan till Kashmir issue was settled. He advised Finance Minister R.K. Shanmukham Chetty  on 12th December 1947 to put off the payment of Rs 550 million to Pakistan. Mr. C.D. Deshmukh, Governor of the Reserve Bank of India approached Gandhi ji, who was already briefed by Pt Nehru and Mountbatten to believe that India was morally bound to transfer the balances to Pakistan . At that time Gandhiji’s fast unto death to restore communal harmony created a public perception that it was directed against Panel’s refusal to give the cash balances to Pakistan. That  was the only time when we saw Patel yielding against his wishes and releasing money to Pakistan. He was of the opinion that Pakistan was created under a nefarious design of the British. Noted writer Prakash Nanda quotes in his book ' Sardar Patel's Foreign Policy'- "In fact, in one of his letters to industrialist G D Birla, Sardar Patel had clearly linked the creation of Pakistan to the unhindered access of the Western powers to oil in the Gulf region".
He believed India’s China policy was flawed. In a letter to Pt Nehru on , 7th Nov 1950 he said,  “we have to consider what new situation now faces us as a result of the disappearance of Tibet, as we know it, and the expansion of China almost up to our gates. Throughout history, we have seldom been worried about our north-east frontier. The Himalaya has been regarded as an impenetrable barrier against any threat from the north. We had a friendly Tibet which gave us no trouble.”
Discussing the impact of this new situation on the domestic scene , Sardar Patel wrote to Nehru in the same letter, “ Hitherto, the Communist Party of India has found some difficulty in contacting Communists abroad, our in getting supplies of arms, literature, etc., from them. They had to contend with difficult Burmese and Pakistan frontiers on the east or with the long seaboard. They shall now have a comparatively easy means of access to Chinese Communists, and through them to other foreign Communists. Infiltration of spies, fifth columnists and Communists would now be easier. Instead of having to deal with isolated communist pockets in Telengana and Warrangal we may have to deal with Communist threats to our security along our northern and north-eastern frontiers where, for supplies of arms and ammunition, they can safely depend on Communist arsenals in China.”
Sardar Patel was a great supporter of the African unity and wanted India to forge strong ties with African nations. It’s a great coincidence that while our nation prepares to celebrate his birth centenary, one of  the greatest followers of the Patel legacy, Prime Minister Shri Narendra Modi is hosting the African Summit , turning it into  the biggest international event post independence.

(The write up is by Shri Tarun Vijay, Member of Parliament)


Sunday, 25 October 2015

‘मन की बात’ : प्रसारण तिथि - 25.10.2015

मेरे प्यारे देशवासियो, आप सबको नमस्कार | 

फिर एक बार मन की बात से आप सबके साथ जुड़ने का सौभाग्य मुझे मिला है | 
आज भारत - दक्षिण अफ्रीका के बीच पाँचवा वन-डे मैच मुम्बई में खेलने जा रहा है | ये सीरीज है जिसका नाम ‘गांधी मंडेला’ सीरीज दिया गया है | अभी तक सीरीज रोमांचक मोड़ पर है | दोनों टीम दो-दो मैच जीत चुकी हैं | और इसीलिये आखिरी मैच का महत्व और ज्यादा बढ़ गया है | मेरी सभी खिलाडियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं | 

आज मैं आकाशवाणी के कन्नूर केंद्र के मित्रों को बधाई देना चाहता हूँ | बधाई इसलिए देनी है कि जब मैंने ‘मन की बात’ प्रारंभ की तो कई लोग उससे जुड़ते चले गए | उसमें केरल की एक 12वीं की छात्रा श्रद्धा थामबन जुड़ी थीं | कन्नूर केंद्र ने बाद में उसको बुलाया, और एक समारोह आयोजित किया और काफी कुछ फीडबैक का माहौल बना | एक अपनापन का भाव बना | और एक 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली श्रद्धा की इस जागरूकता को कन्नूर के आकाशवाणी केंद्र ने सराहा | उसको पुरुस्कृत किया | कन्नूर आकाशवाणी केंद्र की इस बात से मुझे ही प्रेरणा मिल गयी | और मैं चाहूँगा कि देशभर में ऐसे आकाशवाणी केंद्र अगर अपने-अपने इलाके में इस प्रकार से जागरूक और सक्रिय लोगों की तरफ उनका ध्यान जायेगा तो जन-भागीदारी से देश चलाने का हमारा जो मकसद है उसको एक नई ताकत मिलेगी | और इसलिये मैं कन्नूर आकाशवाणी केंद्र के सभी साथियों को ह्रदय से बहुत-बहुत अभिनन्दन करता हूँ, बधाई देता हूँ | 

मुझे फिर से एक बार आज केरल की बात करनी है | केरल के कोच्चि के चित्तूर के सैंट मैरी अपर-प्राइमरी स्कूल की छात्राओं ने मुझे एक पत्र भेजा है | पत्र अनेक रूप से विशेष है | एक तो इन बालिकाओं ने अपने अंगूठे के निशान से भारत-माता का एक चित्र बनाया है, बहुत बड़े कपड़े पर | वो भारत-माता का, भारत के नक़्शे का वो चित्र मुझे भेजा है | पहले मैं हैरान था कि उन्होंनें अपने अंगूठे के निशान से भारत का नक्शा क्यों बनाया | लेकिन मैंने जब उनका पत्र पढ़ा तो मुझे समझ आया कि कितना बढ़िया सिम्बोलिक सन्देश उन्होनें दिया है | ये वो बालिकायें हैं जिन्होंने सिर्फ प्रधानमंत्री को जागृत करने का प्रयास किया है, ऐसा नहीं है | वो, अपने क्षेत्र में भी, लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही हैं और उनका मिशन है ‘अंगदान’ | ऑर्गन डोनेशन के लिए वे जन-जागरूकता अभियान चला रही हैं | उन्होंने अनेक स्थानों पर जा करके नाट्य मंचन भी किये हैं, ताकि लोगों में अंगदान की समझ फैले | अंगदान एक वृति और प्रवृति बने | इन बालिकाओं ने मुझे चिट्ठी में लिखा है, कि आप अपने मन की बात में ऑर्गन डोनेशन के विषय में लोगों से अपील कीजिये | महाराष्ट्र के क़रीब 80 वर्षीय वसंतराव सुड़के गुरूजी | वो तो हमेशा एक मूवमेंट चलाते रहते हैं | वो कहते हैं अंगदान को एक उत्सव बनाना चाहिये | 

इन दिनों मुझे फोनकॉल पर भी काफ़ी सन्देश आते हैं | दिल्ली के देवेश ने भी ऐसा ही एक सन्देश मुझे दिया है | ‘I am very happy with the government initiative on the organ donation and steps towards creating a policy on the same. The country really needs support in these tongues where people need to go out and help each other and the ambitious target of one per million organ donation in a very productive steps taken by the government. यह विषय काफी महत्वपूर्ण है ऐसा मुझे लगता है | देश में प्रतिवर्ष ढाई लाख से भी अधिक किडनी, हार्ट और लीवर डोनेशन की ज़रूरत है | लेकिन सवा-सौ करोड़ के देश में हम सिर्फ पाँच हज़ार ट्रांसप्लांट को ही सफ़ल कर पाते हैं | हर साल एक लाख़ आँखों की रोशनी की ज़रूरत होती है | और हम सिर्फ़ पच्चीस हज़ार तक पहुँच पाते हैं | चार आँखों की ज़रूरत हो, हम सिर्फ एक दे पाते हैं | सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर शरीर के ऑर्गन को डोनेट किया जा सकता है | कुछ क़ानूनी उलझनें भी बहुत हैं | राज्यों को भी इस दिशा में मार्गदर्शन करने का प्रयास हुआ है | कुछ राज्यों ने कागज़ी कार्रवाई को कम करके इसमें गति लाने का काफी अच्छा प्रयास किया है |

 आज मैं कह सकता हूँ, कि ऑर्गन डोनेशन अंगदान के क्षेत्र में तमिलनाडु अग्रिम पंक्ति में है | कई सामाजिक संस्थाएँ, कई एन.जी.ओज़ बहुत ही अच्छा काम इस दिशा में कर रहे हैं | ऑर्गन ट्रांसप्लांट को बढ़ावा देने के लिए नेशनल ऑर्गन एंड टिशु ट्रांसप्लांट आर्गेनाईजेशन, नोटो की स्थापना की गई है | एक 24x7 हैल्पलाईन 1800114770 ये भी सेवा उपलब्ध है | और हमारे यहाँ तो यह कहा गया है ‘तेन त्यक्तेन भुंजीथा’ त्याग करने का जो आनंद होता है, उसका बहुत उत्तम वर्णन ‘तेन त्यक्तेन भुंजीथा’ इस मंत्र में है | पिछले दिनों हम सबने टीवी पर देखा था कि दिल्ली के जी.बी. पन्त हॉस्पिटल में एक गरीब ठेलेवाला, हॉकर, उसकी पत्नी का लीवर ट्रांसप्लांट किया गया | और ये लीवर विशेष इंतज़ाम करके लखनऊ से दिल्ली लाया गया था | और वो ऑपरेशन सफ़ल रहा | एक ज़िंदगी बच गयी | ‘अंगदान महादान’ | ‘तेन त्यक्तेन भुंजीथा’ इस भाव को हम चरितार्थ करें और इस बात को हम अवश्य बल दें | 

प्यारे देशवासियो, अभी-अभी हमने नवरात्रि और विजयदशमी का पर्व मनाया | और कुछ दिनों के बाद दीपावली का पर्व भी मनाएँगे | ईद भी मनाई, गणेश-चतुर्थी भी मनाई है | लेकिन इस बीच, देश एक बड़ा उत्सव मनाने जा रहा है | हम सभी देशवासियों को गौरव हो, अभिमान हो | आने वाले 26 से 29 अक्टूबर, भारत की राजधानी नई दिल्ली में ‘इंडिया-अफ्रीका फॉरेन सम्मिट’ का आयोजन हो रहा है | भारत की धरती पर पहली बार इतने बड़े स्केल पर आयोजन हो रहा है | चव्वन अफ्रीकी देशों और यूनियनों के लीडर्स को आमंत्रित किया गया है | अफ्रीका के बाहर अफ्रीकन देशों का सबसे बड़ा एक सम्मलेन हो रहा है | भारत और अफ्रीका के सम्बन्ध गहरे हैं | जितनी जनसंख्या भारत की है उतनी ही जनसंख्या अफ्रीकन देशों की है | और दोनों की मिला दें तो हम दुनिया की एक तिहाई जनसंख्या हैं | और कहते हैं लाखों वर्ष पहले, यह एक ही भू-भाग था | बाद में हिंदमहासागर से ये दो टुकड़े विभाजित हुए | हमारे बीच बहुत साम्यता है | भारत की जीव-सृष्टि और अफ्रीका की जीव-सृष्टि बहुत प्रकार से मिलती-जुलती हैं | प्राकृतिक संसाधनों में भी हमारी काफ़ी निकटता है | और भारत के क़रीब 27 लाख लोग, इन देशों में बहुत लम्बे काल से बसे हुए हैं | भारत के अफ्रीकन देशों के साथ आर्थिक सम्बन्ध हैं, सांस्कृतिक सम्बन्ध हैं, राजनयिक सम्बन्ध हैं, लेकिन सबसे ज्यादा अफ्रीकन देशों की युवा पीढ़ी को प्रशिक्षित करने में भारत बहुत बड़ी, अहम् भूमिका निभाता है | ह्यूमन रिसोर्सेज डेवलपमेंट, कैपेसिटी बिल्डिंग, 25 हज़ार से ज्यादा अफ्रीकन स्टूडेंट भारत में पढ़े हैं | और आज अफ्रीका के कई देश के नेता हैं, भारत में पढ़कर गए हैं | तो हमारा कितना गहरा नाता है | और उस दृष्टि से यह सम्मिट बड़ा महत्वपूर्ण है | आम तौर पर जब सम्मिट होती है तब भिन्न-भिन्न देशों के मुखिया मिलते हैं | वैसे ही एक सम्मिट में मुखियाओं की मीटिंग होने वाली है | देखिये ये हमारी कोशिश है कि ये जनता का भी मिलन होना चाहिये | और इस बार, भारत सरकार ने, खासकर के एच.आर.डी. मिनिस्ट्री ने एक बड़ा ही अच्छा कार्यक्रम किया | सी.बी.एस.ई. के जितने भी अफिलिएटेड स्कूल हैं, उनके बच्चों के बीच एक ‘एस्से कॉम्पिटीशन’ का कार्यक्रम किया गया, कवितायें लिखने का कार्यक्रम किया गया, उनकी भागीदारी बढ़ाने का कार्यक्रम किया गया | क़रीब 16 सौ स्कूलों ने उसमें भाग लिया | भारत और भारत के बाहर के भी स्कूल थे | और हज़ारों-हजारों स्कूली बच्चों ने भारत-अफ्रीका संबंधों को बल देने वाली बातें लिखीं | 

दूसरी तरफ़, महात्मा गाँधी की जन्म भूमि पोरबंदर से ‘मेमोरीज ऑफ महात्मा’ एक प्रदर्शनी, मोबाइल प्रदर्शनी पोरबंदर से उत्तरी राज्यों का भ्रमण करते-करते 29 अक्टूबर को दिल्ली पहुँच रही है | लाखों स्कूली बच्चों ने इस प्रदर्शनी को देखा, गाँव-गाँव लोगों ने देखा | और अफ्रीका और भारत के संबंधों में महात्मा गाँधी की कैसी महान भूमिका रही थी, महात्मा गाँधी के व्यक्तित्व का असर इन दोनों भू-भाग पर कितना रहा था, इसको लोगों ने जाना, पहचाना | ये जो प्रतियोगिता हुई, उसमें बहुत उत्तम प्रकार की रचनायें आईं | एक रचना की तरफ़ मेरा ध्यान जाता है, मुझे अच्छा लगा, इसलिए मैं आपको सुनाना चाहता हूँ | हमारे छोटे-छोटे स्थान पर स्कूलों के बच्चे भी कितने होनहार हैं, इनकी दृष्टि कितनी व्यापक है, और कितनी गहराई से सोचते हैं, इसका उसमें दर्शन होता है | मुज़फ्फरनगर, उत्तरप्रदेश, वहाँ से गरिमा गुप्ता ने स्पर्धा में एक कविता लिखी है | और बढ़िया लिखा है उसने | उसने लिखा है –

अफ्रीका में नील नदी, सागर का नाम है ‘लाल’ |
महाद्वीप विशाल है, प्रवासी भारतीय ख़ुशहाल ||

जैसे सिन्धु घाटी की सभ्यता, है भारत की पहचान |
नील नदी और कार्थेज हैं, अफ्रीकी सभ्यता में महान ||

गाँधी जी ने शुरू किया, अफ्रीका से आन्दोलन |
ऐसा चलाया जादू सब पर, जीत लिया सबका मन ||

जोहान्सबर्ग हो या किंग्स्टन, जिम्बाब्वे हो या चाड |
सब अफ्रीकी देशों में, मिलती है हमारी आलू-चाट ||

लिखने को तो लिख डालूँ, पंक्ति कई हज़ार |
अफ्रीका के जंगलों से, करती हूँ मैं प्यार ||

वैसे कविता तो बहुत लम्बी है, लेकिन मैंने कुछ ही चीज़ों को आपको सुनाया है | वैसे तो ये सम्मिट इंडो-अफ्रीका है | लेकिन जन-जन को जोड़ने का कैसा अवसर बनता है, ये साफ़-साफ़ हमें दिखाई देता है | मैं गरिमा को, इसमें हिस्सा लेने वाले सभी बालकों को, 16 सौ से अधिक स्कूलों को और एच.आर.डी. मिनिस्ट्री को बहुत-बहुत अभिनन्दन करता हूँ | 

मैंने 15 अगस्त को पिछली बार सांसद आदर्श ग्राम योजना के संबंध में एक प्रस्ताव रखा था | उसके बाद बहुत सारे सांसद मित्रों ने इस काम को साकार किया | बड़े मन से लगे रहे | पिछले महीने भोपाल में एक कार्यशाला हुई I जिसमें जहाँ ये आदर्श ग्राम हो रहे हैं, वहाँ के प्रधान, वहाँ के कलेक्टर, वहाँ के कुछ सांसद, भारत-सरकार, राज्य-सरकार सबने मिल कर के आदर्श ग्राम योजना के विषय पर गहरी चर्चा की I किस प्रकार की नई-नई चीज़ें ध्यान में आईं और बड़ी ही उत्साहवर्धक ध्यान में आईं I कुछ चीजें ज़रूर मैं आपके ध्यान में लाना चाहता हूँ... झारखण्ड, एक प्रकार से काफ़ी बड़ा प्रदेश, आदिवासी क्षेत्र है I दुर्भाग्य से माओवाद, उग्रपंथ, बम-बन्दूक, लहू-लुहान धरती झारखण्ड की जब बात आती है तो ये सारी बात सुनाई देती हैं I इन वामपंथी उग्रवादियों के प्रभाव के तहत वहाँ के कई इलाके बर्बाद हुए हैं I लेकिन वहाँ के हमारे सांसद, वैसे बहुत बड़े वरिष्ठ हैं, कभी संसद में डिप्टी-स्पीकर भी रहे हैं, श्रीमान करिया मुंडा जी, आदिवासियों के लिए उन्होंने अपनी जिंदगी खपाई हुई है I उन्होंने झारखण्ड के कुंती ज़िला के परसी ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम बनाने के लिए चुना I उग्रवादी, वामपंथी का राज जहाँ चलता था वहाँ सरकारी मुलाज़िमों के लिए जाना भी मुश्किल था I डॉक्टर तक जा नहीं पाते थे I उन्होंने खुद जाना-आना शुरू किया, लोगों में विश्वास पैदा किया, सरकारी व्यवस्थाओं में प्राण भरने की कोशिश की | आधिकारियों को आने के लिए प्रोत्साहित किया और एक लम्बे अरसे से उदासीनता का जो माहौल था, उसमें कुछ कर गुजरने की इच्छा पैदा की I आदर्श ग्राम में इन्फ्रास्ट्रक्चर के और व्यवस्थाओं के साथ-साथ ये जन-चेतना जगाने का एक बड़ा ही सफल प्रयास, झारखण्ड के इस परसी गाँव में हुआ I मैं आदरणीय सांसद श्रीमान करिया मुंडा जी को बधाई देता हूँ I वैसी ही मुझे एक ख़बर मिली आंध्र से | आंध्र के सांसद अशोक गजपति राजू जी आदर्श ग्राम की योजना में वो खुद खप गए और उन्होंने आंध्र-प्रदेश के विजयानगरम ज़िले के द्वारापुड़ी ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम के लिए चुना I बाकी व्यवस्था तो हो रही है, लेकिन, उन्होंने एक बड़ा विशेष इनोवेटिव काम किया I उन्होंने वहाँ के स्कूलों में जो विद्यार्थी पढ़ते हैं उनको एक काम दिया क्योंकि गाँव में नई पीढ़ी तो शिक्षा के लिए भाग्यशाली बनी है लेकिन गाँव की पुरानी पीढ़ी निरक्षर है तो उन्होंने जो बड़ी आयु के बच्चे थे उनको कहा कि अब हर दिन आपको अपने माँ-बाप को इस क्लास में पढ़ाना है और वो स्कूल एक प्रकार से सुबह बच्चों के लिए शिक्षा, और शाम को बच्चों को शिक्षक बनाने वाली शिक्षा देता है I और क़रीब-क़रीब पांच सौ पचास प्रौढ़ निरक्षर को इन्हीं बच्चों ने पढ़ाया, उनको साक्षर किया I देखिये, समाज में कोई बजट नहीं, कोई सर्कुलर नहीं, कोई ख़ास व्यवस्था नहीं, लेकिन, इच्छा-शक्ति से कितना बड़ा परिवर्तन लाया जा सकता है वे द्वारापुड़ी ग्राम पंचायत से देखने को मिल रहा है I 

वैसे ही एक हमारे आदरणीय सांसद श्रीमान सी. एल. रुवाला, ये मिज़ोरम के सांसद है, नॉर्थ-ईस्ट... उन्होंने ख्वालाहीलंग गाँव को आदर्श ग्राम के लिए चुना और उन्होंने एक विशेष काम किया I ये गाँव, सुगरकेन, गन्ने के उत्पादन के लिए तथा राज्य में कुर्तायी गुड़ के लिए काफ़ी प्रसिद्ध है | श्रीमान रुवाला जी ने गाँव में 11 मार्च को कुर्तायी कुट सुगरकेन फ़ेस्टिवल शुरू किया I सभी क्षेत्र के लोग उसमें एकजुट हो गये I पुराने सार्वजनिक जीवन के लोग भी आये, वहाँ से निकले हुए सरकारी अधिकारी भी आये और गन्ने के उत्पादन की बिक्री बढ़े उसके लिए एक प्रदर्शनी भी लगाई गयी I गाँव को आर्थिक गतिविधि का केंद्र कैसे बनाया जा सकता है, गाँव के ही उत्पादन का मार्किट कैसे किया जा सकता है I आदर्श गाँव के साथ-साथ एक आत्मनिर्भर गाँव बनाने का उनका प्रयास सचमुच में श्रीमान रुवाला जी अभिनन्दन के अधिकारी हैं I 

मेरे प्यारे भाइयो-बहनों, मन की बात हो और स्वच्छता की बात न आये ऐसा कैसे हो सकता है I मुझे मुंबई से सविता राय ने एक टेलीफ़ोन के द्वारा सन्देश भेजा है “दिवाली की तैयारी के लिए हर साल हम अपने घरों को साफ़ करते हैं | इस दिवाली को हम अपने घरों के साथ-साथ अपने बाहर के वातावरण को भी स्वच्छ बनायें और उसे दिवाली के बाद भी स्वच्छ बनाये रखें |” उन्होंने सही बात पर ध्यान आकर्षित किया है | मैं आपको याद कराना चाहता हूँ मेरे प्यारे देशवासियो, गत वर्ष दिवाली के त्योहार के बाद हमारे देश के विशेष करके मीडिया ने एक बड़ी मुहिम चलायी और दिवाली के बाद जहाँ-जहाँ पटाखे पड़े थे वो सारी चीजें दिखाईं और उन्होंने कहा कि ये ठीक नहीं है I एक जागृति का अभियान चला लिया था सभी मीडिया वालों ने | और उसका परिणाम ये आया कि दिवाली के तुरंत बाद एक सफ़ाई का अभियान चल पड़ा था, अपने आप चल पड़ा था I तो आपकी बात सही है कि हम त्योहार के पहले जितनी चिंता करते हैं त्योहार के बाद भी करनी चाहिये I हर सार्वजनिक कार्यक्रम में करनी चाहिए I और मैं आज विशेष रूप से हिन्दुस्तान के सारे मीडिया जगत को अभिनन्दन करना चाहता हूँ I गत 2 अक्टूबर को महात्मा गाँधी जी की जन्म-जयंती पर और स्वच्छ-भारत अभियान के एक साल पर मुझे इंडिया टुडे ग्रुप द्वारा ‘सफ़ाईगिरी सम्मलेन’ में शरीक़ होने का सौभाग्य मिला I उन्होंने क्लीन इंडिया अवार्ड्स दिए और मैं भी देख रहा था कितने प्रकार की गतिविधि चल रही है I कैसे-कैसे लोग इसके लिए अपने आप को ‘वन लाइक वन मिशन’ की तरह काम कर रहे हैं I हमारे देश में कैसे-कैसे स्थान हैं जो इतना स्वच्छ रखे गये हैं I ये सारी बातें उजागर हुईं और मैंने उस समय इंडिया टी.वी. ग्रुप के उस सराहनीय काम को ह्रदय से बधाई दी थी I वैसे जब से स्वच्छता अभियान का मिशन चला है मैंने देखा है कि आंध्र, तेलंगाना से ई-टी.वी., ई-नाडू और ख़ास करके श्रीमान रामुजी राव उनकी आयु तो बहुत है लेकिन उनका जो उत्साह है वो किसी नौजवान से भी कम नहीं है I और उन्होंने स्वच्छता को अपना एक पर्सनल प्रोग्राम बना दिया है, मिशन बना दिया है I ई-टी.वी. के माध्यम से लगातार पिछले एक साल से उस स्वच्छता के काम को प्रमोट कर रहे हैं, उनके अखबारों में उसकी ख़बरें रहती हैं और सकारात्मक ख़बरों पर ही वो बल दे रहे हैं स्वच्छता के संबंध में I और उन्होंने क़रीब-क़रीब 55-56 हज़ार स्कूलों के लगभग 51 लाख बच्चों को आंध्र और तेलंगाना के अन्दर इस काम में जोड़ा I सार्वजनिक स्थल हो, स्टेशन हो, धार्मिक स्थान हो, हॉस्पिटल हो, पार्क हो, कई जगह पर स्वच्छता का बड़ा अभियान चलाया I अब ये ख़बरें अपने आप में स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने की ताकत के दर्शन देती है I ए.बी.पी. न्यूज़ ने ‘ये भारत देश है मेरा’ नाम से प्रोग्राम शुरू किया और उन्होंने लोगों में सफ़ाई के प्रति कैसी जागरूकता आई है इसको हाईलाइट कर के देशवासियों को प्रशिक्षित करने का काम किया I एन.डी.टी.वी. ने ‘बनेगा स्वच्छ इंडिया’ नाम से मुहिम चलायी I दैनिक जागरण, उन्होंने भी लगातार इस अभियान को आगे बढ़ाया है I ज़ी परिवार ने इंडिया टी.वी. का ‘मिशन क्लीन इंडिया’ I हमारे देश के सैकड़ों चैनल हैं, हजारों अख़बार हैं I हर एक ने, मैं सब के नाम नहीं ले पा रहा हूँ समय के अभाव से, लेकिन इस अभियान को चलाया है I और इसलिए सविता राय जी आपने जो सुझाव दिया है आज पूरा देश इस काम को अपना मान रहा है और उसे आगे बढ़ा रहा है I मेघालय से, वहाँ के हमारे राज्यपाल श्रीमान शंमुगनाथन, उन्होंने मुझे एक चिट्टी लिखी है और चिट्टी लिख कर के मुझे मेघालय के मावल्यन्न्नोंग गाँव का ज़िक्र किया है I उन्होंने लिखा है कि पिछले कई वर्षों से इस गाँव ने स्वच्छता का एक बीड़ा उठा करके रखा हुआ है I और क़रीब-क़रीब हर पीढ़ी इस स्वच्छता के विषय में पूरी तरह समर्पित है I और कहते हैं कि आज से कुछ वर्ष पहले उनको एशिया के ‘क्लीनेस्ट विलेज’ के रूप में अवार्ड मिला था I ये सुन करके मुझे ख़ुशी हुई कि हमारे देश में दूर-सुदूर नॉर्थ-ईस्ट में, मेघालय में भी कोई गाँव है जो सफ़ाई के क्षेत्र में कई वर्षों से लगा हुआ है I वहाँ के नागरिकों का ये स्वाभाव बन गया है, गाँव का ये संस्कार बन गया है I यही तो है, हम सब को विश्वास पैदा करता है कि हमारा देश ज़रूर स्वच्छ होगा I देशवासियों के प्रयत्नों से होगा और 2019 में जब हम महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती मनाएँगे तब हम सीना तान करके गौरव से सवा सौ करोड़ देशवासी कह पाएँगे, देखिये हमने हमारी भारत माता को गंदगी से मुक्त कर दिया I 

मेरे प्यारे देशवासियो, मैंने 15 अगस्त को लाल किले से ये कहा था कि कुछ बातें हैं जहाँ भ्रष्टाचार घर कर गया है I ग़रीब व्यक्ति जब छोटी-छोटी नौकरी के लिए जाता है, किसी की सिफ़ारिश के लिए पता नहीं क्या-क्या उसको कष्ट झेलने पड़ते हैं और दलालों की टोली कैसे-कैसे उनसे रूपये हड़प लेती है I नौकरी मिले तो भी रुपये जाते हैं, नौकरी न मिले तो भी रुपये जाते हैं I सारी ख़बरें हम सुनते थे I और उसी में से मेरे मन में एक विचार आया था कि छोटी-छोटी नौकरियों के लिए इंटरव्यू की क्या ज़रूरत है I मैंने तो कभी सुना नहीं है कि दुनिया में कोई ऐसा मनोवैज्ञानिक है जो एक मिनट, दो मिनट के इंटरव्यू में किसी व्यक्ति को पूरी तरह जाँच लेता है I और इसी विचार से मैंने घोषणा की थी कि क्यों न हम ये छोटी पायरी की नौकरियाँ है, वहाँ पर, इंटरव्यू की परम्परा ख़त्म करें I 

मेरे प्यारे युवा मित्रो, मैं आज गर्व से कहना चाहता हूँ कि सरकार ने सारी प्रक्रिया पूर्ण कर ली और केंद्र सरकार के ग्रुप ‘डी’, ग्रुप ‘सी’ और ग्रुप ‘बी’ के नॉन-गेज़ेटेड पदों में अब भर्ती के लिए साक्षात्कार नहीं होगा, इंटरव्यू नहीं होगा I 1 जनवरी, 2016 ये लागू हो जायेगा I अभी जहाँ प्रक्रिया चल रही है उसमें कोई रुकावट हम नहीं करेंगे, लेकिन, 1 जनवरी, 2016 से ये लागू हो जायेगा I तो सभी युवा मित्रों को मेरी शुभकामना है I

वैसे ही, पिछले बज़ट में हमने एक महत्वपूर्ण योजना घोषित की थी | हमारे देश में सोना एक प्रकार से सामाजिक जीवन का हिस्सा बन गया है | गोल्ड आर्थिक सुरक्षा का माध्यम माना गया है | संकट समय की चाबी गोल्ड माना गया है | अब ये समाज-जीवन में सदियों से आ रही परंपरा है | सोने का प्यार, मैं नहीं मानता हूँ उसको कोई कम कर सकता है | लेकिन, सोने को डेड-मनी के रूप में पड़े रखना ये तो आज के युग में शोभा नहीं देता है I सोना शक्ति बन सकता है I सोना आर्थिक शक्ति बन सकता है I सोना देश की आर्थिक संपत्ति बन सकता है I और हर भारतवासी को इसमें योगदान देना चाहिए | आज मुझे खुशी है कि बजट में जो हमने वायदा किया था, इस दीवाली के त्योहार में और जबकि धनतेरस और लोग उस दिन खासरूप से सोना खरीदते हैं, तो, उसके पूर्व ही हम महत्वपूर्ण योजनाओं को लॉन्च करने जा रहे हैं I ‘गोल्ड मोनिटाईजेशन स्कीम’ हम लाए हैं I इसके अंतर्गत आप अपना गोल्ड बैंक में जमा कर सकते हैं और बैंक उस पर आपको ब्याज देगी जैसे कि आप अपने पैसे जमा करें और ब्याज मिलता है I पहले गोल्ड लॉकर में रखते थे और लॉकर का किराया हमें देना पड़ता था I अब गोल्ड बैंक में रखेंगे और पैसा बैंक आपको ब्याज के रूप में देगा I कहिये देशवासियो अब सोना संपत्ति बन सकता है कि नहीं बन सकता है ? सोना डेड-मनी से एक जीवंत ताकत के रूप में परिवर्तित हो सकता है कि नहीं हो सकता है ? बस... यही तो काम हमें करना है आप मेरा साथ दीजिये I अब घर में गोल्ड मत रखिए I उसकी सुरक्षा और उसका ब्याज दो-दो फायदे I ज़रूर लाभ उठाइये I दूसरी एक बात है सोवरीन गोल्ड बांड में आप के हाथ में सोने की लगड़ी तो नहीं आती है I एक कागज़ आता है, लेकिन उस कागज़ का मूल्य उतना ही है, जितना कि सोने का है I और जिस दिन वो आप काग़ज वापस करोगे, वापिस करने के दिन सोने का जितना मूल्य होगा, उतना ही पैसा आपको वापिस दिया जायेगा I यानि मान लीजिये आज आपने 1000 रूपये के सोने के दाम के हिसाब से ये स्वर्णिम बांड लिया और पांच साल के बाद आप बांड वापिस करने गए और उस समय सोने का दाम ढाई हज़ार रूपये है I तो उस काग़ज के बदले में आपको ढाई हज़ार रूपये मिलेंगे I तो ये इसका हम प्रारंभ कर रहे हैं I इसके कारण अब हमें सोना खरीदने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी I सोना संभालने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी I सोना कहाँ रखें उसकी चिंता हट जाएगी, और काग़ज को तो चोरी करने कोई आएगा भी नहीं I तो मैं सुरक्षा की गारंटी वाली ये स्कीम आने वाले हफ़्ते में ज़रूर देशवासियों के सामने रखूँगा I मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हम ‘गोल्ड क्वाईन’ भी ला रहे हैं I अशोक चक्र वाला गोल्ड क्वाईन I आज़ादी को करीब-करीब 70 साल हुए, लेकिन अब तक हम फॉरन गोल्ड क्वाईन का ही उपयोग करते रहे हैं या गोल्ड बुलियन बार्स ये भी विदेशी उपयोग करते रहे हैं I हमारे देश का स्वदेशी मार्का क्यों नहीं होना चाहिए और इसीलिए आने वाले वाले हफ्ते में और धनतेरस के पूर्व जो धनतेरस से सामान्य नागरिकों को उपलब्ध हो जाएगा I पांच ग्राम और दस ग्राम का अशोक चक्र वाला भारतीय सोने का सिक्का शुरू किया जा रहा है I इसके साथ ही बीस ग्राम का गोल्ड गुनियन भी लोगों के लिए उपलब्ध होगा I मुझे विश्वास है कि नई स्कीम एक आर्थिक विकास की दिशा में नया परिवर्तन लाएगी और मुझे आपका सहयोग मिलेगा I 

मेरे प्यारे देशवासियो 31 अक्टूबर को लौह-पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म-जयंती है I “एक भारत श्रेष्ठ भारत” | सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद करते ही पूरा भारत का मानचित्र सामने आता है I भारत की एकता के लिए इस महापुरुष ने बहुत बड़ा योगदान किया है I लौह-पुरुष के रूप में अपने सामर्थ्य का परिचय दिलाया है I सरदार साहब को तो हम श्रद्धांजलि देंगे ही देंगे, लेकिन भारत को एक करने का उनका जो सपना था I भौगोलिक रूप से उन्होंने कर के दिखाया, लेकिन एकता का मंत्र ये निरंतर हमारे चिंतन का, व्यवहार का, अभिव्यक्ति का, माध्यम होना चाहिए I भारत विविधताओं से भरा हुआ है I अनेक पंथ, अनेक संप्रदाय, अनेक बोली, अनेक जाति, अनेक परिवेश, कितनी विविधताओं से भरा हुआ अपना भारत देश और ये विविधता ही तो है, जिसके कारण हमारी शोभा है I ये विविधता न होती तो शायद जिस शोभा के लिए हम गर्व करते हैं वो नहीं कर पाते | और इसलिये, विविधता ही एकता का मंत्र है I शान्ति, सद्भावना, एकता यही तो विकास की जड़ी-बूटी हैं I पिछले कई वर्षों से 31 अक्टूबर को देश के कई कोने में ‘रन-फॉर-यूनिटी’ के कार्यक्रम होते हैं I “एकता की दौड़” | मुझे भी पहले उसमें शरीक होने का सौभाग्य मिला है I मैंने सुना है इस बार भी चारों तरफ इसकी योजनाएँ बन रही हैं, लोग उत्साह से “एकता की दौड़” की तैयारी कर रहे हैं I “एकता की दौड़” ही सच्चे अर्थ में विकास की दौड़ है | दूसरे अर्थ में कहूँ तो विकास की दौड़ की गारंटी भी एकता की दौड़ है I आइये, सरदार साहब को श्रद्धांजलि दें I एकता के मंत्र को आगे बढ़ाएँ I 

प्यारे भाई-बहनों, अब तो आप सब लोग दीवाली की तैयारियों में लगे होंगे, घर में सफाई होती होंगी | नई चीज़ें खरीदी जाती होंगी I दीपावाली का पर्व हमारे देश के हर कोने में अलग-अलग रूप से मनाया जाता है I दीपावली के पावन पर्व के लिए मैं आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएँ देता हूँ | लेकिन, दीवाली के दिनों में कुछ हादसे भी ध्यान में आते हैं I पटाखे फोड़ने के कारण या दीप के कारण आगजनी होती है I पटाखों के कारण बच्चों को बहुत नुकसान हो जाता है I मैं हर माँ-बाप से कहूँगा कि दीपावली का आनंद तो मनाएँ लेकिन ऐसा कोई अकस्मात् न हो जाये, हमारे परिवार की संतान का कोई नुकसान न हो जाये | आप ज़रूर इसकी भी चिंता करेंगे और सफाई तो करनी ही करनी है I 

मेरे प्यारे देशवासियो, दीपावली के दूसरे दिन मुझे ब्रिटेन की यात्रा पर जाना है I मैं इस बार ब्रिटेन की मेरी यात्रा के लिए बहुत रोमांचित हूँ | और उसका एक विशेष कारण है I कुछ सप्ताह पूर्व मैं मुंबई में बाबा साहेब अम्बेडकर के ‘चैत्य-भूमि’ के पास एक भव्य स्मारक का शिलान्यास करने गया था और अब मैं लंदन में, जहाँ डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर रहते थे वो घर अब भारत की संपत्ति बन गया है, सवा-सौ करोड़ देशवासियों का प्रेरणा स्थान बन गया है, उसको विधिवत रूप से उदघाटन करने के लिए जा रहा हूँ I दलित हो, पीड़ित हो, शोषित हो, वंचित हो, पिछड़े हो, कठिनाइयों से जिंदगी गुजारा करने वाले किसी भी भारतीय के लिए बाबा साहेब अम्बेडकर का ये भवन इस बात की प्रेरणा देता है कि अगर इच्छा-शक्ति प्रबल हो तो संकटों को पार करके भी अपने जीवन को आगे बढ़ाया जा सकता है, शिक्षा प्राप्त की जा सकती है और यही जगह है, जिस जगह पर बैठ के बाबा साहेब अम्बेडकर ने तपस्या की थी I भारत सरकार भी और राज्य सरकारें भी समाज के इस प्रकार के वर्गों को दलित हो, आदिवासी हो, पिछड़े हो, ऐसे होनहार बच्चों को स्कालरशिप देती है जो विदेश पढ़ने जाते हैं I भारत सरकार भी होनहार दलित युवक-युवतियों को प्रोत्साहन देती है I मुझे विश्वास है कि जब ब्रिटेन में भारत के ऐसे हमारे बालक पढ़ने जाएँगे तो बाबा साहेब अम्बेडकर का ये स्थान उनके लिए तीर्थ क्षेत्र बन जाएगा, प्रेरणा भूमि बन जाएगा और जीवन में कुछ सीखना लेकिन बाद में देश के लिए जीना, यही सन्देश तो बाबा साहेब अम्बेडकर ने दिया, जी कर के दिया | और इसीलिए मैं कह रहा हूँ कि मेरी ब्रिटेन की यात्रा में, मैं विशेष रोमांचित हूँ, कई वर्षों से विषय उलझा पड़ा था और अब वो भवन सवा-सौ करोड़ देशवासियों की संपत्ति बनता हो, बाबा साहेब अम्बेडकर का नाम जुड़ा हो तो मेरे जैसे लोगों को कितना आनंद होगा, इसका आप अंदाज लगा सकते हैं I मुझे लंदन में एक और अवसर भी मिलने वाला है, भगवान विश्वेश्वर की प्रतिमा का अनावरण I अनेक वर्षों पहले भगवान विश्वेश्वर ने लोकतंत्र के लिए, एम्पावरमेंट ऑफ वूमन के लिए जो काम किये थे वो दुनिया का एक सचमुच में अध्ययन करने वाला पहलू है I लंदन की धरती पर भगवान विश्वेश्वर की प्रतिमा का लोकार्पण ये अपने आप में सदियों पहले भारत के महापुरुष कैसा सोचते थे कितना लम्बा सोचते थे उसका एक उत्तम उदहारण है I तो आप जानते हैं कि जब ऐसी घटनाएँ जुड़ी हों तो हम सभी देशवासियों का मन रोमांचित हो उठता है I

मेरे प्यारे देशवासियों “मन की बात” के साथ आप जुड़े रहते हैं I टेलीफोन के द्वारा, माई गोव.इन के द्वारा आपके सुझाव मुझे मिलते रहते हैं I आपके पत्रों की बात में आकाशवाणी पर चर्चा भी होती है I सरकारी अधिकारियों को बुलाकर के चर्चा होती है I कुछ लोग अपनी समस्याएँ लिखते हैं, समस्याओं का समाधान करने का भी प्रयास होता है I भारत जैसे देश में हमें अनेक भाषाओं को सीखना चाहिये | कुछ भाषाएं तो मुझे सीखने का सौभाग्य मिला है लेकिन फिर भी इतनी भाषाएं हैं कि मैं कहां सीख पाया ? नहीं | लेकिन फिर भी मैं आकाशवाणी का आभारी हूँ कि इस “मन की बात” को रात को 8 बजे हरेक राज्य की प्रादेशिक भाषा में वो प्रसारित करते हैं I भले ही वो आवाज़ किसी और की हो, लेकिन बात तो मेरे मन की होती है I आपकी भाषा में आप तक पहुँचने का भी रात को 8 बजे ज़रूर प्रयास करूँगा I तो एक अच्छा हम लोगों का नाता जुड़ गया है I पिछले समय मैं एक वर्ष पूर्ण कर रहा था आज हम नए वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं I मेरे प्यारे देशवासियों को एक बार फिर बहुत-बहुत शुभकामनाएँ I

जय हिंद ! 

**********

Monday, 5 October 2015

Akashvani presents Mann Ki Baat: Ek Saal Jan Judao Ka on 5th October 2015

Akashvani presents Mann Ki Baat: Ek Saal Jan Judao Ka on 5th October 2015

It was on 3rd October 2014, India’s oldest and the most credible medium, broadcast the first “Mann ki Baat”. It is a monthly broadcast by the Prime Minister of India Shri Narendra Modi. 

All India Radio is acknowledging such a huge fete of success of the aforesaid monthly show with a radio show captioned “Mann Ki Baat: Ek Saal Jan Judao Ka”. The programme is scheduled to be aired on 5th October, 2015 at 9:30 PM. The hour long extravaganza will be relayed by all capital AIR stations, all multi-channel stations, all FM Gold & FM Rainbow channels and Local Stations. The show will be also available via live streaming on allindiaradio.gov.in and it can be also heard by downloading AIR’s mobile app available for Windows, Android or iOS platform.

Programme has been conceptualised by AIR, Delhi as a platform for myriad voices, ranging from the remotest outpost of the country to the heart of its capital to a diaspora viewpoint. It is scheduled under National Programme of Talks (Hindi), a weekly programme of talks and discussions on the National Channel. 

We are hopeful of presenting a bouquet of authentic voices from the rustic farmer to the erudite journalist and the suave cine-star in this attempt to reflect with authenticity what the public really expects from its Prime Minister.  We will be able to cull out the areas that people want the Prime Minister to focus on.  This programme will have elements of various radio formats such as Phone-in, Radio-Bridge, Vox populi etc. to showcase a participatory audio asset.  

The broadcast of the programme will be followed by an Audience Research survey to be carried out by 46 Units of Audience Research Units of AIR located at different places, in a manner that makes it cover varied linguistic and geographical zones of India.  This will accurately gauge the impact of one year of continuous personal contact of the Prime Minister of India with his people through various modes of dissemination.

Mann ki Baat is a monthly address to the people of India by the Hon’ble Prime Minister Shri Narendra Modi. The show has once again connected people with the radio and made them realise its importance for such a vast country that resides not only in metros and cities but in remote corners of the villages and tribal areas, where satellite channels are yet to reach.  

AIR in its endeavour to maximise the reach of the programme, it broadcasts ‘Mann ki Baat’ in all regional languages apart from Hindi, Urdu and also in large number of dialects spoken in remote parts of India. Mann Ki Baat is vastest disseminated broadcast and reaches over 99% of India population through multifarious avenues as DTH, Live Streaming, Mobile Applications, Terrestrial as well as Satellite Channels. 

Beside above scheduled programme, AIR has already broadcast a special edition of much acclaimed programme Post Box 111 which is based on unprecendented inflow of letters/mails from listeners to All India Radio. It is broadcast every Sunday at 11 AM on FM Rainbow Network and the medium wave national hook-up, as part of commemoration of first anniversary.  This gala show was a recap of all episodes of both Mann Ki Baat and Post Box 111, with highlights of social issues covered in the last one year, a cross-sectional view so to speak into the mann of the Prime Minister and his target audience. 

 The programme was titled Mann Ki Baat : Aatmiya Samvaad Ka Ek Varsh

Akashvani Sangeet Sammelan

Akashvani Sangeet Sammelan


Well founded on the ideals of Public Service Broadcast, All India Radio has played a stellar role in nurturing India’s Heritage and fortifying its diversified culture. Rendering unfeigned support for the cause of Indian Classical Music through popularization, promotion and preservation has been AIR’s hall mark. Started way back in the year 1954, Akashvani Sangeet Sammelan has evolved as a strong brand name for All India Radio in the mind space of connoisseurs for over six decades. It is an annual music event organized all over the country featuring both eminent artistes and upcoming youngsters from the stream of Hindustani and Carnatic Classical Music. No artiste of national and international eminence has ever missed out from being featured in the prestigious event, a much sought after by both artistes and connoisseurs.

To quote a few among them …. MS Subbulakshmi, Pt. DV Paluskar, Ustad Bade Gulam Ali Khan, Ustad Amir Khan, Ustad Ali Akbar Khan, Pt. Ravi Shankar, Ustad Bhismillah Khan, Pt. Pannalal Ghosh, Pt. Kumar Gandharv, Dagar Bandhu, Dr. Mallikarjun Mansoor, Dr.Basvaraj Rajguru, Dr. Gangubai Hangal, Acharya Brahaspathi, Madhuri Mattoo, Pt. Bhimsen Joshi, VG Jog, S Balachander, Veena Doraiswamy Iyengar,  Dr. Shemangudi  Srinivas Iyer, G.N. Balasubramanyam, DK Pattammal, ML Vasantha Kumar, Emani Shankar Shastri, Dr. Sumati Mutatkar, Voleti Venkateshwarlu, Ustad Halim Jaffar Khan, Ustad Hafiz Ahmed Khan, T.K. Govinda Rao, Dr. R.K. Srikanthan, Lalgudi Jayaraman, MS Gopalakrishnan, Palghat Mani Iyer, Prapancham Sitaram, U Srinivas ….

Some among the living legends are Pt.Jasraj, Dr.Bala Muralikrishna, Vidushi Kishori Amonkar, Pt.Rajan Mishra & Pt. Sajan Mishra, Pt. Debu Choudhary, Ustad Amjad Ali Khan, Pt. Vishwa Mohan Bhatt, Singh Bandhu, Pt. Bhajan Sopori, TV Sankaranarayanan, TN Seshagopalan, Dr.N.Ramani, Dr.TN Krishnan, Dr.N Rajam, N Ravi Kiran, Gundecha Bandhu, Dr.DK Datar, Pt. Hari Prasad Chaurasia,      Pt. Shiv Kumar Sharma, Ustad Zakir Hussain, Kadri Gopalnath…. to mention a few, who have contributed immensely towards achieving the goal of All India Radio in this direction.

The above names are only indicative and not exhaustive.

Akashvani Sangeet Sammelan 2015


            This year’s Akashvani Sangeet Sammelan Concerts will be held at 24 venues on 10th October, 2015 (Saturday) featuring many eminent and promising artists from across the country. This music mosaic will showcase artistes from the streams of Hindustani, Carnatic, Light and Folk Music.

            The evening concerts for Hindustani and Carnatic music will be held at 15 venues i.e. Delhi, Mumbai, Kolkata, Chennai, Hyderabad, Bengaluru, Indore, Lucknow, Ahmedabad, Jalandhar, Goa, Nagpur, Thiruvanathapuram, Mangaluru and Thrissur .

The morning concerts only for Hindustani music will be held at 3 venues i.e. Agartala, Raipur and Jammu .

The evening concerts for Folk and Light music will be held at 6 places i.e. Dehradun, Ranchi, Rohtak, Jodhpur, Coimbatore and Vijayawada.

Main Artistes - 63 (Hindustani Music–26, Carnatic Music–14 & Light & Folk Music-23) and more than 150 accompanists will participate in the event.
These concerts will be scheduled for broadcast on the National hook-up between 7th Nov. 2015 and 13th Dec. 2015.


                                           *********