Thursday 9 August 2012

''मल्‍हार के रंग''

                                                                           
1अगस्‍त 2012 को इंडिया हेबिटैट सेन्‍टर, स्‍टाइन ऑडिटोरियम, लोधी रोड, नई दिल्‍ली में सायं 7 बजे ''मल्‍हार के रंग'' का आकाशवाणी की राष्‍ट्रीय प्रसारण सेवा द्वारा आयोजन किया गया। जिसमें काफी तादाद में श्रोता आए।
1. सबसे पहले कलकत्‍ता से आये श्री संदीप भट्टाचार्य ने राग मियां मल्‍हार से कार्यक्रम का आरंभ किया। मेघ मल्‍हार मे दो रचनाओं को प्रस्‍तुत करने के साथ  उन्‍होंने अपना कार्यक्रम संपन्‍न किया। श्री भट्टाचार्य जी के साथ तबले पर शुभ महाराज ने , हारमोनियम पर श्री बृजेश और सारंगी पर श्री हासिफ अली खां ने संगत की। इस कार्यक्रम के दूसरे चरण में बनारस से आये डॉ. रामशंकर ने अपना गायन राग रामदासी मल्‍हार से शुरू किया। तत्‍पश्‍चात राग नट मल्‍हार में दो रचनाएं प्रस्‍तुत कीं। डॉ. रामशंकर ने अपनेकार्यक्रम का समापन दादरा से किया।

No comments:

Post a Comment