Thursday, 26 December 2013

Authentic and Original music from All India Radio Archives

 Akashvani Sangeet 
Authentic and Original music from All India Radio Archives
Cost of each CD Rs.195/-
Available at Capital / Major All India Radio Stations.
For inquiry: T&PES, ALL INDIA RADIO, ROOM NO.9, AKASHVANI BHAWAN,
NEW DELHI – 110001 : PH.011-23421927 (Telefax)
Email : delhi.dtpes@air.org.in














Monday, 23 December 2013

New FM Rainbow station of AIR in Lakhimpur Kheri (UP)

In Uttar Pradesh, FM Rainbow station of All India Radio was inaugurated in Lakhimpur Kheri on 14.12.2013 by Sh. Zafar Ali Naqvi, Member of Parliament. FM Rainbow, Lakhimpur, with the frequency of 102.3, has reach to the audience of around 70 Kms. Here are some glimpses of the inauguration.....














AlR'S, CAPITAL STATION'S PROGRAMME HEADS MEETING

Meeting of the Programme Heads of Capital Stations of All India Radio was organised on 19th & 20th December, 2013 at its Headquarters at New Delhi. Some glimpses of the meeting:








Monday, 9 December 2013

I & B Ministry launched All India Radio's Free News SMS Service

Union ministry of information and Broadcasting on 9 September 2013 launched All India Radio's Free News SMS service at a function in New Delhi. A web portal on Bharat Nirman Campaign was also launched.
Under the free SMS service, registered listeners will be provided news headlines free of cost on their mobile phones. For registering, a listener has to subscribe to the service by typing AIRNWS, Space, then his or her name, on the mobile and send the SMS to 08082080820 or give a missed call to the same number.
The Ministry of Information and Broadcasting is a branch of the Government of India. It is the apex body for formulation and administration of the rules and regulations and laws relating to information, broadcasting, the press and films in India.
The Ministry is responsible for the administration of Prasar Bharati-the broadcasting arm of the Indian Government. The Censor Board of India is the other important body under this ministry which is responsible for the regulation of motion pictures shown in India.
- See more at: http://www.jagranjosh.com/current-affairs/ib-ministry-launched-all-india-radios-free-news-sms-service-1378728977-1#sthash.RRmm7QDZ.dpufUnion ministry of information and Broadcasting on 9 September 2013 launched All India Radio's Free News SMS service at a function in New Delhi. A web portal on Bharat Nirman Campaign was also launched.
Under the free SMS service, registered listeners will be provided news headlines free of cost on their mobile phones. For registering, a listener has to subscribe to the service by typing AIRNWS, Space, then his or her name, on the mobile and send the SMS to 08082080820 or give a missed call to the same number.

The Ministry of Information and Broadcasting is a branch of the Government of India. It is the apex body for formulation and administration of the rules and regulations and laws relating to information, broadcasting, the press and films in India.

The Ministry is responsible for the administration of Prasar Bharati-the broadcasting arm of the Indian Government. The Censor Board of India is the other important body under this ministry which is responsible for the regulation of motion pictures shown in India. -

Friday, 6 December 2013

आकाशवाणी भोपाल राजभाषा कार्यान्वयन समिति द्वारा, एक दिवसीय पूर्णकालिक हिन्दी कार्यशाला

आकाशवाणी भोपाल राजभाषा कार्यान्वयन समिति द्वारा आज दिनांक 05/12/2013 को अधिकारियों व कार्मिकों के लिए “एक दिवसीय पूर्णकालिक हिन्दी कार्यशाला” का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभांरभ आकाशवाणी महानिदेशालय की संयुक्त निदेशक (राजभाषा) व कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री ऋचा बैनर्जी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आकाशवाणी भोपाल के कार्यालय प्रमुख श्री सुदर्शन अंसोलिया ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में संयुक्त निदेशक (समाचार) श्री कृपाशंकर यादव व कार्यक्रम प्रमुख डा. साकेत अग्निहोत्री विशेष अतिथि के रूप में कार्यशाला में उपस्थित थे। दीप प्रज्जवल्लन के पश्चात मुख्य अतिथि का सर्वश्री अंसोलिया, यादव व डा साकेत ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।
कार्यशाला का शुभांरभ करते हुए मुख्य अतिथि व आकाशवाणी महानिदेशालय की संयुक्त निदेशक (राजभाषा) सुश्री ऋचा बैनर्जी ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि सम्पर्क भाषा के रूप में हिन्दी का चयन स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान उन मनीषियों और विद्वानांे ने हिन्दी का चयन सम्पर्क भाषा तथा सभी को एकसूत्र में पिरोने के लिए किया था क्योकि वे सभी इस तथ्य से अवगत थे कि हिन्दी ही एकमात्र ऐसी भाषा है जो लोगों के बीच संपर्क सेतु का कार्य कर सकती है। इसीलिए स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात हिन्दी को संघ की राज-काज की भाषा अर्थात राजभाषा के रूप में स्वीकार किया गया। इसी संवैेधानिक दायित्व के अधीन आज हम सब केन्द्र सरकार के कार्यालयों में राजभाषा हिन्दी में काम काज कर रह है। आज हिन्दी एकमात्र ऐसी भाषा है जो देश के अधिकांश भू-भाग में बोली व समझी जाती है। आज जरूरत इस बात की है कि, हम सब अपना कार्यालयीन कामकाज राजभाषा हिन्दी में करते हुए, हिन्दी के प्रति निष्ठा, सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रेरणा, प्रयास, और प्रोत्साहन से इसे अपनाएं और अपने दैनन्दिन काम-काज में हिन्दी का अधिकाधिक प्रयोग करें तभी हम हिन्दी को उसका उचित स्थान दिला पाएंगें। अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कार्यालय प्रमुख श्री सुदर्शन अंसोलिया ने कहा कि हमारे कार्यालय के सभी विभागों व अनुभागों में हिन्दी में अधिकाधिक काम-काज होता है तथा हिन्दी काम-काज के प्रति हमारे कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों व कार्मिकों की रूचि का ही यह सुफल है कि, हम अपने लक्ष्य के बहुत करीब हैं। आपने आगे कहा कि मेरी दृष्टि में हिन्दी का निरन्तर विकास हो रहा है तथा हमारे कार्यालय में सभी तरह की प्रोत्साहन योजना भी लागू है जिनमें अधिकारीगण व कार्मिकगण बढ़-चढकर हिस्सा लेते है।
इसके पूर्व कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संयुक्त निदेशक (समाचार) श्री कृपाशंकर यादव ने कहा कि हिन्दी को संपर्क भाषा के रूप में उचित स्थान दिलाने का दायित्व हम सबका है लेकिन इसके साथ-साथ यह भी जरूरी है कि हिन्दी के साथ-साथ हम अपनी प्रान्तीय भाषाओं, लोक भाषाओं, लोक व जन-जातीय बोलियों को विलुप्त होने से बचाएं तथा एक ऐसे सुरक्षात्मक ढांचें का चयन करेें जिससे हमारी संस्कृति व परम्पराओं के साथ हमारी धरोहर को सुरक्षित रखा जा सके। इस “एक दिवसीय पूर्णकालिक हिन्दी कार्यशाला” में मुख्य अतिथि सुश्री बैनर्जी ने राजभाषा कार्यान्वयनः- “प्रेरणा, प्रयास, प्रोत्साहन तथा संसदीय प्रश्नावली” विषय पर विस्तार से अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया तथा चर्चा-सत्र् के दौरान अधिकारियों तथा कार्मिकों के प्रश्नों व शंकाओं का समाधान किया। कार्यशाला का संचालन आकाशवाणी भोपाल के समन्वयक (राज्भााषा) व प्रेस प्रभारी राजीव श्रीवास्तव ने किया जबकि अंत में कार्यक्रम प्रमुख डाॅ. साकेत अग्निहोत्री ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यशाला में सुश्री रिन्नी कापसे का सराहनीय योगदान रहा।
इस “एक दिवसीय पूर्णकालिक हिन्दी कार्यशाला” में आकाशवाणी, आकाशवाणी भोपाल, विज्ञापन प्रसारण सेवा तथा अतिरिक्त महानिदेशक कार्यालय मध्य क्षेत्र-2 भोपाल के 50 से भी अधिक अधिकारियो व कार्मिकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।









Thursday, 5 December 2013

रेडियो धारावाहिक "अंको के खिलाड़ी"


Akashvani Prasar Bharati
रेडियो धारावाहिक "अंको के खिलाड़ी" विश्व के महानतम् गणितज्ञों के योगदान एवं उनके संघर्षो की पृष्ठ भूमि पर आधारित है। 26-कड़ियों वाले इस रेडियो धारावाहिक का निर्माण विज्ञान प्रसार, राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद् एवं आकाशवाणी ने संयुक्त रूप से किया है।
धारावाहिक में प्राचीन समय में भारतीयों द्वारा गणित के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान के साथ-साथ, पश्चिमी देशो के गणितज्ञों के अतुलनीय योगदान की झलक प्रस्तुत की गई है। यह उपलब्धियां उस समय अर्जित की गई, जब संसाधन बिल्कुल सीमित थे और विषय अपने न्यूनतम स्तर पर था। लेकिन इन गणितज्ञों ने कुछ परवाह न करते हुए विश्व को ऐसा नया ज्ञान दिया, जिसका प्रयोग आज हम सभी विषयों, कार्य़ों तकनीकियो में किया जा रहा है।
धारावाहिक का मुख्य उद्देश्य व्यापक रूप से आमजनों के मध्य गणित के प्रति समझ को विकसित करना है जिसका प्रयोग वह अपने प्रतिदिन के कार्य़ों में करते हैं और विशेषकर बच्चों के मध्य विषय की गूढ़ता के कारण उनके मन में व्याप्त शंकाओं का समाधान महान गणितज्ञो के योगदान, जीवनियों एवं प्रेरक प्रसंगो से करना है जिससे उनकी रूचि गणित के प्रति विकसित हो सके। 

Tuesday, 3 December 2013

LAUNCH OF AIR FM RAINBOW AT RAIBAREILY (UP) BY SMT. SONIA GANDHI

ALL INDIA RADIO'S FM RAINBOW (102.8 MHz) RAIBAREILY WAS INAUGURATED YESTERDAY BY SMT. SONIA GANDHI.
SHRI JAWHER SIRCAR, CEO PRASAR BHARATI, SHRI J. S. MATHUR, ADDITIONAL SECRETARY, MINISTRY OF I&B , SHRI R. VENKATESWARLU, DIRECTOR GENERAL, ALL INDIA RADIO, SHRI R. K. BUDHRAJA, E-IN-C, SMT. ARCHANA DUTTA, DG( NEWS) AND OTHER SENIOR OFFICIALS OF AIR WERE PRESENT ON THE OCCASION.
AS SONIAJI OPENED THE FEEDER OF THE DIGITAL CONSOLE IN THE STUDIO , THE TRANSMISSION FORMALLY STARTED. A GREETING MESSAGE BY SONIAJI WAS ALSO AIRED IN THE TRANSMISSION ON THIS OCCASION.A COLORFUL CULTURAL PROGRAMME WAS ALSO ORGANIZED.
HERE ARE THE GLIMPSES OF THE INAUGURAL FUNCTION.









आकाशवाणी का स्वर्ण जयंती समारोह


Monday, 2 December 2013

एक शाम बेगम अख्तर के नाम, 28.11.2013

प्रसार भारती, आकाशवाणी दिल्ली द्वारा कल शाम (28.11.2013) को 7 बजे इंडिया हैबिटैट सेंटर के अमलतास सभागार में 'एक शाम बेगम अख्तर के नाम" कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे प्रख्यात गायिका बेगम अख्तर की शिष्या विदुषी रीता गांगुली ने बेगम अख्तर से जुडी बातों को श्रोताओं के समक्ष सांझा किया और कैफी आज़मी द्वारा रचित नज़म "सुना करो मेरी जान" और दूसरी कई प्रसिद्ध ग़ज़लों से श्रोताओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम में आकाशवाणी महानिर्देशक, आकाशवाणी के वरिष्ठ पदाधिकारी समेत काफी संख्या में श्रोता उपस्थित थे.