आकाशवाणी दिल्ली के परिवार कल्याण अनुभाग की ओर से दिनांक 28 जून को नई दिल्ली के इंडिया हैबीटेट सेंटर में 'एक शाम सेहत के नाम' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विषय था ' मोटापा एक इलाज अनेक'। कैजुरीना सभागार में आयोजित इस गोष्ठी में एलोपैथी, होम्योपैथी, आयुर्वेद, प्रकृतिक चिकित्सिा व योग तथा सर्जरी से जुडे 6 शीर्षस्थ विशेषज्ञों ने मोटापे को लेकर अपनी अपनी पद्धतियों के दृष्टिकोण स्पष्ट करते हुए श्रोताओं से खचाखच भरे सभागार में सुरूचिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखी। श्रोताओं का उत्साह देखने योग्या था क्येांकि नयी कार्य संस्कृति से उपजी आधुनिक जीवन शैली से उत्पन्न प्रमुख स्वास्थ्य समस्याओं में से एक मोटापे को लेकर तरह तरह की भ्रांतियों के निवारण का यह उपयुक्त अवसर था। कार्यक्रम में देर से पहुंचे अनेक लोग श्रोताओं की भारी भीड के कारण सभागार में प्रवेश पाने से वंचित रह गए।
Monday, 2 July 2012
एक शाम सेहत के नाम - मोटापा एक इलाज अनेक
आकाशवाणी दिल्ली के परिवार कल्याण अनुभाग की ओर से दिनांक 28 जून को नई दिल्ली के इंडिया हैबीटेट सेंटर में 'एक शाम सेहत के नाम' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विषय था ' मोटापा एक इलाज अनेक'। कैजुरीना सभागार में आयोजित इस गोष्ठी में एलोपैथी, होम्योपैथी, आयुर्वेद, प्रकृतिक चिकित्सिा व योग तथा सर्जरी से जुडे 6 शीर्षस्थ विशेषज्ञों ने मोटापे को लेकर अपनी अपनी पद्धतियों के दृष्टिकोण स्पष्ट करते हुए श्रोताओं से खचाखच भरे सभागार में सुरूचिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखी। श्रोताओं का उत्साह देखने योग्या था क्येांकि नयी कार्य संस्कृति से उपजी आधुनिक जीवन शैली से उत्पन्न प्रमुख स्वास्थ्य समस्याओं में से एक मोटापे को लेकर तरह तरह की भ्रांतियों के निवारण का यह उपयुक्त अवसर था। कार्यक्रम में देर से पहुंचे अनेक लोग श्रोताओं की भारी भीड के कारण सभागार में प्रवेश पाने से वंचित रह गए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment