Wednesday, 11 July 2012

शाम की चाय - प्रख्यात कमेंटेटर श्री जसदेव सिंह

आकाशवाणी दिल्ली ने अपने  मासिक कार्यक्रम *शाम की चाय* क्रम के अंतर्गत प्रख्यात कमेंटेटर श्री  जसदेव सिंह से आमंत्रित श्रोताओं के समक्ष अन्तरंग बातचीत का आयोजन प्रसारण भवन में १० जुलाई को सांय ४.०० बजे किया . कार्यक्रम में  श्री  जसदेव सिंह ने अपने अनेक रोचक प्रसंग सुनाये . जयपुर से शुरू हुआ उनका रेडियो का सफ़र किस तरह अंतररास्ट्रीय स्तर पर पहुंचा और किस तरह  देश के प्रधानमंत्रियों से लेकर आम जन ने उनकी आवाज़ और उनकी प्रस्तुति को सराहा . सुर की मलिका लता मंगेशकर तक उनकी आवाज़ की मुरीद हुई, सारा हाल उन्होंने श्रोताओं के समक्ष  प्रस्तुत किया . रेडियो ने विश्व कप 1975 में उनकी कमेंट्री को जीवंत सुनवाकर उपस्थित जन समूह का मन मोह लिया था. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रसारणकर्मी भीम प्रकाश शर्मा ने किया . इस कार्यक्रम का प्रसारण १६ जुलाई २०१२ को रात साढ़े ९-३० से १०.३० तक इन्द्रप्रस्थ, राजधानी और A I R F.M. Rainbow , पर किया जाएगा. 

No comments:

Post a Comment