Wednesday, 20 March 2013

संगोठी नाटकों का बदलता स्‍वरूप

ºÉÆMÉÉä­~ÉÒ-- xÉÉ]BÉEÉå BÉEÉ ¤ÉnãÉiÉÉ º´Éâ{É
                         ÉÊnxÉÉÆBÉE-- 15 àÉÉSÉÇ 2013
27  àÉÉSÉÇ  1961 BÉEÉä Éʴɶ´É®ÆMÉàÉÆSÉ ºÉƺlÉÉxÉ BÉEÉÒ ºlÉÉ{ÉxÉÉ cÖ<Ç lÉÉÒ, <ºÉ ÉÊnxÉ BÉEÉä àÉxÉÉxÉä BÉEä ÉÊãÉA |ÉÉÊiÉ´É­ÉÇ 27 àÉÉSÉÇ BÉEÉä Éʴɶ´É ®ÆMÉàÉÆSÉ ÉÊn´ÉºÉ àÉxÉɪÉÉ VÉÉiÉÉ cè *  +ÉÉBÉEɶɴÉÉhÉÉÒ ÉÊnããÉÉÒ xÉä <ºÉ ={ÉãÉFªÉ àÉå 16 àÉÉSÉÇ BÉEÉä +É{ÉxÉä º]ÚÉÊbªÉÉä àÉå +ÉÉàÉÆÉÊjÉiÉ gÉÉäiÉÉ+ÉÉäÆ BÉEä ºÉàÉFÉ   xÉÉ]BÉEÉå BÉEÉ ¤ÉnãÉiÉÉ º´É°ô{É  ÉÊ´É­ÉªÉ {É® ABÉE ºÉÆMÉÉä­~ÉÒ BÉEÉ +ÉɪÉÉäVÉxÉ ÉÊBÉEªÉÉ *   <ºÉ ºÉÆMÉÉä­~ÉÒ àÉå ºÉÖ|ÉÉʺÉr ®ÆMÉBÉEàÉÉÔ AàÉ.BÉEä.®èxÉÉ, +ÉWÉÉÒWÉ BÉÖE®è¶ÉÉÒ, ºÉÖgÉÉÒ ÉÊjÉ{É֮ɮÉÒ ¶ÉàÉÉÇ +ÉÉè® gÉÉÒàÉiÉÉÒ ®àÉÉ {ÉÉÆbä xÉä £ÉÉMÉ ÉÊãɪÉÉ *  jÉ@M´Éän ºÉä ãÉäBÉE® xÉÖBÉDBÉE½ xÉÉ]BÉE iÉBÉE BÉEÉÒ xÉÉ]áÉ ªÉÉjÉÉ àÉå xÉ]®ÉVÉ ÉÊ¶É´É +ÉÉè® £É®iÉàÉÖÉÊxÉ BÉEä xÉÉ]áÉ ¶ÉɺjÉ BÉEÉ =ããÉäJÉ +ÉÉè® ªÉlÉÉlÉÇ xÉÉ]BÉEÉå BÉEÉÒ +ÉÉä® ºÉÆBÉEäiÉ BÉE®iÉä cÖA ºÉÆMÉÉä­~ÉÒ BÉEä ºÉÆSÉÉãÉBÉE {ÉÉÒ.AºÉ.lÉ{ÉÉÊãɪÉÉãÉ xÉä {ÉÉ®ºÉÉÒ ®ÆMÉàÉÆSÉ, ®ÉàÉãÉÉÒãÉÉ xÉä ¤ÉnãÉiÉä {ÉÉÊ®´Éä¶É àÉå xÉÉ]BÉEÉå BÉEä º´Éâó{É BÉEÉÒ SÉSÉÉÇ BÉEÉÒ *  ÉÊ´É­ÉªÉ {É® +É{ÉxÉÉÒ ¤ÉÉiÉ BÉEciÉä cÖA ÉÊjÉ{ÉÖ®ÉÉÊ® ¶ÉàÉÉÇ xÉä xÉÉ]BÉEÉå BÉEä ¶ÉɺjÉÉÒªÉ º´Éâó{É BÉEÉÒ SÉSÉÉÇ BÉEÉÒ +ÉÉè® ºÉàɪÉÉxÉÖºÉÉ® {ÉÉÊ®´ÉiÉÇxÉ BÉEÉä £ÉÉÒ º´ÉÉÒBÉEÉ® ÉÊBÉEªÉÉ, ®ÆMÉ ¤ÉnãÉÉ, xÉÉ]BÉE BÉEÉÒ £ÉÉ­ÉÉ ¤ÉnãÉÉÒ, +ÉÉè® ºÉ¤É BÉÖEU ºÉàÉÉVÉ xÉä º´ÉÉÒBÉEÉ® ÉÊBÉEªÉÉ *  ºÉÖ|ÉÉʺÉr ®ÆMÉBÉEàÉÉÔ +ÉWÉÉÒWÉ BÉÖE®è¶ÉÉÒ xÉä xÉÉ]BÉE BÉEãÉÉBÉEÉ®Éå BÉEÉÒ nÉÒ´ÉÉxÉMÉÉÒ BÉEÉÒ SÉSÉÉÇ BÉEÉÒ +ÉÉè® =ºÉBÉEä ¤ÉnãÉiÉä SÉÉÊ®jÉ {É® ºÉÉʴɺiÉÉ® +É{ÉxÉÉ +ÉxÉÖ£É´É ¤ÉiÉɪÉÉ *

xÉÉ]BÉEÉå +ÉÉè® ÉÊ{ÉEãàÉÉå àÉå ºÉÉʵÉEªÉ £ÉÚÉÊàÉBÉEÉ ÉÊxÉ£ÉÉxÉä ´ÉÉãÉä AàÉ.BÉEä.®èxÉÉ xÉä +É{ÉxÉä +ÉxÉÖ£É´É BÉEä ºÉÉlÉ =xÉ ÉκlÉÉÊiɪÉÉå BÉEÉ ´ÉhÉÇxÉ ÉÊBÉEªÉÉ ÉÊVÉxÉàÉå cÉäBÉE® ´ÉiÉÇàÉÉxÉ xÉÉ]BÉE +ÉÉVÉ BÉEÉÒ ÉκlÉÉÊiÉ iÉBÉE {ÉcÖÄSÉÉ cè *  gÉÉÒàÉiÉÉÒ ®àÉÉ {ÉÉÆhbäªÉ xÉä BÉEcÉ ÉÊBÉE {ÉÉ®à{ÉÉÊ®BÉE xÉÉ]áÉ BÉEàÉÉÔ +ÉÉVÉ £ÉÉÒ ¤É½ÉÒ àÉÖÉζBÉEãÉ ºÉä VÉÉÒ´ÉxÉ ÉÊxÉ´ÉÉÇc BÉE® ®cä cé, ãÉäÉÊBÉExÉ BÉÖEU BÉEãÉÉBÉEÉ®Éå BÉEÉä ®ÆMÉàÉÆSÉ xÉä xɪÉÉ VÉÉÒ´ÉxÉ £ÉÉÒ ÉÊnªÉÉ cè *
<ºÉ ºÉÆMÉÉä­~ÉÒ àÉå +ÉxÉäBÉE xÉÉ]áÉBÉEàÉÉÔ +ÉÉè® gÉÉäiÉÉ +É{ÉÉκlÉiÉ lÉä * ={ÉàÉcÉÉÊxÉnä¶ÉBÉE gÉÉÒ ãÉFàÉÉÒ¶ÉÆBÉE® ´ÉÉVÉ{ÉäªÉÉÒ xÉä +ÉÉ£ÉÉ® BªÉBÉDiÉ ÉÊBÉEªÉÉ *


Tuesday, 5 March 2013

Call for Suggestions for the Expert Committee on Prasar Bharati Prasar Bharati Committee


The Government of India has set up an Expert Committee under the chairpersonship of Mr Sam Pitroda to review the functioning of Prasar Bharati. The committee’s terms of reference include sustaining, strengthening and amplification of Prasar Bharati’s role as a public broadcaster, with a special reference to its relationship with Government, in the emerging context; a review of the status of implementation of recommendations made by various committees that have undertaken the study of Prasar Bharati, and suggesting a roadmap for enhancing Prasar Bharati's reach and potential; digitisation of the archival material in the possession of Doordarshan and All India Radio, including material from the Independence Movement era, and the development of enabling infrastructure; use of new media to deliver digital content; ensuring a wider reach to a worldwide audience; and any other statutory issue. The committee has decided to study all relevant areas related to Prasar Bharati, viz., the Prasar Bharati-Government relationship, technology, business development, finance, HR & organisation, content & programming, archiving, presence on social and other new & emerging media platforms, global initiativesregulatory mechanism, and comparison with other public service broadcasters.

The committee has invited views/suggestions from the public on its terms of reference, including in relation to the areas mentioned above. Accordingly, all interested persons and organisations are requested to send their views/suggestion by 14th April 2013 at
·     or via post addressed to
PRASAR BHARATI COMMITTEE SECRETARIAT
2nd Floor, PTI Building Sansad Marg, New Delhi-110001


Monday, 4 March 2013

CLASSICAL MUSIC CONCERT BY AIR , PATIALA

AIR,PATIALA ORGANISED A CLASSICAL MUSIC CHAIN CONCERT, AT KALA BHAVAN, PUNJABI UNIVERSITY, PATIALA ON 1-3-2013, AT 5.30 PM. DR JASPAL SINGH VC, PUNJABI UNIERSITY WAS THE CHIEF GUEST OF THE CONCERT.WHILE SPEAKING ON THE OCCASION HE SAID THAT AKASHVANI WAS THE GREAT PATRON OF OUR RICH TRADITIONS OF CLASSICAL MUSIC.THE ARTIST OF THE CONCERT WERE:
(1) SH.BRAJBHUSHAN GOSWAMI-DHARUPAD DHAMAR
DARBHANGA GHARANA (AIR - DELHI)
SH.RADHESHYAM SHARMA -PAKHAVAJ
SH. KULBHUSHAN GOSWAMI-SARANGI
(2) SH ROBIN KARMAKR-SITAR(AIR-NJIBABAD)
MAYHAR GHARANA
SH. TILAK RAJ-TABLA(AIR- JALANDHAR)



THE PROGRAMME WAS ORGENISED WITH COLAEBORATION OF DEPT OF MUSIC , OF THE UNIERSITY AND DOORDARSHAN, PATIALA. DR. NIVEDITA SINGH , HEAD, DEPT OF MUSIC AND HER TEAM AND DR. LAKHVINDR S JOHAL INCHARG , DD, PATIALA AND HIS TEAM DESERVE KUDOS FOR THE SUCESS OF THE PROGRAMME.THE STUDENTS OF THE MUSIC DEPT. SANG THE SARSVATI VANDNA IN THE BEGNING OF THE CONCERT.THE ROYAL AUDIENC OF THE PATIALA CITY, KNOWN FOR PATIALA GHARAN OF MUSIC OF USTAD BADE GULAM ALI KHAN SAHIB ENJOYED THE GREAT PERFORMANCES OF THE BOTH ARTISTS.
DR.YESHPAL,SHARMA,DEAN-ARTS,LANGUAGES AND CULTURE,DR. SATISH VERMA-DIRECTOR YOUTH SERVICES, DR. DEEPAK MANMOHAN- CHAIRMAN WORLD PUNJABI CENTER, DR. GURNAM SINGH -HEAD, GURMAT SANGEET, DR. NS KAPOOR PROF. KIRPAL KAZAK -ALL FROM THE VERSITY, SH. DP SINGH DY.DIR(ENG) AND HIS TEAM AND OTHER PROMINET PERSONALITIES OF THE REGION HAVE GRACED THE OCCASIN.SH. PARMJIT SINGH PARVAN SR. ANNOUNCER COMPERED THE PROG.



Friday, 1 March 2013

जबलपुर के कार्यक्रम प्रमुख सहायक निदेशक श्री रामस्वरूप रतौनिया,सेवानिवृत्त



आकाशवाणी मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ के एडीजी ऑफिस प्रभारी एवं आकाशवाणी भोपाल के केन्द्राध्यक्ष, आकाशवाणी भोपाल, इन्दौर, जबलपुर के कार्यक्रम प्रमुख सहायक निदेशक श्री रामस्वरूप रतौनिया 33 वर्ष तक आकाशवाणी में अपनी सेवाए देने के बाद आज 28 फरवरी 2013 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं ।

श्री रतौनिया मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ आकाशवाणी के एकमात्र टॉप ग्रेड तबलावादक भी हैं । वे देश के प्रतिष्ठित कलाकारों के साथ अपनी प्रस्तुतियॉं दे चुके हैं इनमें पं. जसराज, पं. हरिप्रसाद चौरसिया, श्रीमती एन राजम, पं. विश्वमोहन भट्ट, पं. बुद्धादित्य मुखर्जी, पं. वी.वी. जोग, विदुषी शोभा गुर्टू, पं. बालासाहब पूंछवाले, पं. कृष्णरात शंकर पण्डित, पं. एकनाथ सारोलिकर, विदुषी सविता देवी, विदुषी जरीन शर्मा, उस्ताद हलीम जाफर खॉं, विदुषी निर्मला अरूण, आदि शामिल हैं ।
श्री रतौनिया एक कलाकार के अलावा एक अच्छे प्रशासक भी रहे हैं वे कुछ समय तक केन्द्र निदेशक के रूप में भी पदस्थ रहें हैं । उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ की आकाशवाणी क्षेत्रिय समन्वय समिति की बैठक में उन्हें विदाई दी गयी । इस अवसर पर आकाशवाणी महध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ के विभिन्न केन्द्रों के कार्यक्रम प्रमुख और प्रतिनिधि मौजूद थे जिनमें एडीजी ऑफिस कंसलटेंट श्री अनिल श्रीवास्तव, आकाशवाणी इन्दौर के केन्द्राध्यक्ष श्री एस के कदम उपनिदेशक श्रोता अनुसंधान श्री के सी देवरिया उपनिदेशक अभियांत्रिकी श्री एल एल पटेल, रायपुर आकाशवाणी एवं छत्तीसगढ की प्रभारी श्रीमती मोक्षदा चंद्राकर, कार्यक्रम अधिकारी सर्वश्री एस के व्यास, बीना पी शर्मा, रमेश भार्गव, सिद्धनाथ सोलंकी, राजेश, महेश बाबू सक्सेना, महेश दत्त पाण्डे, राजेश फाये, लखनलाल भोरिया, राम प्रकाश जाटव, बी.एस. डेहरिया, रेखा श्रीवास्तव, जगदीश अधिकारी, मदनमोहन मिश्रा, हेमंत मिश्रा, उमेश कुलकर्णी, प्रशांत परमार, एस.एस. बुंदेला, पंकज मेश्राम, कविता सिंह, श्री बैजनाथ गौतम उपस्थित थे । विदाई समारोह का संचालन आकाशवाणी इन्दौर के मीडिया कोआर्डिनेटर श्री प्रवीण नागदिवे ने किया ।
श्री रामस्वरूप रतौनिया भोपाल में निवासरत हैं उनके आगामी जीवन हेतु शुभकामनाए उनके मोबाईल नम्बर 9893413610 पर दी जा सकती है ।

आकाशवाणी भोपाल का आयोजन - सिनेमा की भाषा व हिन्दी का प्रसार



आकाशवाणी के महानिदेशक श्री लीलाधर मंडलोई द्वारा आकाशवाणी महानिदेशक का पदभार संभालने के बाद से लगातार साहित्यिक एवं संगीत कंसर्ट की एक श्रृंखला सामने आयी है जिसने न केवल दर्शकों की बौद्धिक प्यास को तृप्त किया है वरन् आकाशवाणी के श्रोताओं की संख्या बढ़ाने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निबाही है । इसी कड़ी में भोपाल में सिनेमा की भाषा और हिंदी विषय पर एक अनूठा व्याख्यान आयोजित किया गया

ये जानकारी देते हुए आकाशवाणी भोपाल के केन्द्राध्यक्ष श्री रामस्वरूप रतौनिया ने बताया कि आकाशवाणी भोपाल राजभाषा कार्यान्वयन समिति द्वारा दुष्यन्त कुमार स्मृति व्याख्यान माला के अंतर्गत विगत दिनों सिनेमा की भाषा व हिन्दी का प्रसार विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें मुंबई से पधारें सिने विशषज्ञ व समीक्षक श्री जयप्रकाश चौकसे ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया ।

व्यख्यान में अपने विचार प्रकट करते हुए श्री चौकसे ने कहा कि सिनेमा के अविष्कार के महीने भर बाद ही मैक्सिम गोर्की और दार्’शनिक बर्गसन ने इसका प्रदर्शन देखा तथा उनकी प्रारंभिक टिप्पणियों ने ही सिनेमा की भाषा, उसके ग्रामर और मुहावरे को निश्चित कर दिया । मशीन की कोख से जन्मी इस विधा के पहले अठारह वर्ष तो मूक सिनेमा के थे परन्तु ध्वनि के आने के बाद भाषा का प्रयोग प्रारंभ हुआ ।

भारतीय सिनेमा के उदभव के समय से ही देश के विभिन्न क्षेत्रों और अंचलो के लोग इससे जुड़े, अत: इसकी कामकाजी भाषा अंग्रेजी तय हुई क्योंकि इसकी सारी तकनीकी किताबें भी अंग्रेजी में थी । अंग्रेजी में लिखी पटकथा से हिन्दुस्तानी में संवाद के अनुवाद के कारण संवाद लेखक की श्रेणी बनी जो दुनिया के किसी अन्य दे’ा में नहीं है । इस प्रक्रिया के कारण इसमें सभी भाषाओं के शब्दों का समावेश हुआ । अनेक महान साहित्यकार भी इस माध्यम से जुड़े, जैसे मुं’ाी प्रेमचंद, सआदत हुसैन मंटो, राजिंदर सिंह बेदी, कृ’नचंद, पे्रमी जी इत्यादि ।

हिन्दी फिल्मों के गीत-संगीत ने हिन्दी का प्रसार बहुत किया । यहां तक कि दक्षिण में राजनैतिक शक्तियों द्वारा हिन्दी विरोध के वर्षो में गीत संगीत के माधुर्य के कारण दक्षिण के लोगों ने हिन्दी सीखी । इसी गीत संगीत के कारण खाड़ी के देशों, रूस और चीन में भी लोगों ने हिन्दी सीखी ।

वर्तमान कालखंड में बाजार और विज्ञापन की ताकतों ने हिन्दी का अहित किया है और देवनागरी लिपि के लोप का षड़यंत्र भी करके रोमन लिपि को महत्व दिया जा रहा है, जो बहुत घातक है तथा इस षडयंत्र को विफल करने की जिम्मेदारी हम सब की हैं ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार, फिल्म विशेषज्ञ व समीक्षक श्री राजकुमार केसवानी ने कहा कि भाई जयप्रकाश की चिंताओं से मैं इत्तफाक रखता हूँ और यह सच है कि बजार और विज्ञापनों की दुनिया व आर्थिक उदारीकरण और वैशवीकरण के इस युग में हमारे देश की देवनागरी, हिन्दी, लोक बोलियाँ प्रादेशिक भाषाएँ तथा हिन्दी का अहित लगातार हो रहा है व चाहे हमारी लोक बोलियाँ हों अथवा लोक भाषाएँ या प्रादेशि क भाषाएँ इनके साथ-साथ हिन्दी के भी विलुप्त होने का खतरा मंडरा रहा है । ऐसी स्थिति में हम सब को यह गंभीरता से सोचने की जरूरत है कि हम अपनी इस विरासत को कैसे विलुप्त होने से बचाएं ।

विचारोत्तेजक रही इस व्याख्यान माला के प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए केन्द्राध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रमुख श्री रामस्वरूप रतौनिया ने कहा कि आकाशवाणी भोपाल द्वारा पिछले एक वर्ष से लगातार आमंत्रित श्रोताओं के समक्ष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और इन सब आयोजनों के मूल में हमारे महानिदेशक श्री लीलाधर मण्डलोई जी की परिकल्पना है ।

इससे पूर्व कार्यक्रम के आरम्भ में आकाशवाणी भोपाल के कार्यालय व कार्यक्रम प्रमुख श्री रामस्वरूप रतौनिया के साथ-साथ श्री धर्मेंन्द्र श्रीवास्तव, सहायक निदेशक(अभि.) तथा श्री राजीव श्रीवास्तव राजभाषा समन्वयक ने अतिथियों का स्वागत किया ।

व्याख्यान माला का संचालन आका’शवाणी भोपाल के वरिष्ठ उदघोषक श्री अनिल मुंशी ने किया वही आभार कार्यकम अधिकारी श्री साकेत अग्निहोत्री ने माना।
वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार केशवानी जी
प्रोग्राम हेड, श्री आर एस रतोनिया जी का स्वागत भाषण
जयप्रकाश चौकसे संबोधित करते हुए