Friday, 1 March 2013

जबलपुर के कार्यक्रम प्रमुख सहायक निदेशक श्री रामस्वरूप रतौनिया,सेवानिवृत्त



आकाशवाणी मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ के एडीजी ऑफिस प्रभारी एवं आकाशवाणी भोपाल के केन्द्राध्यक्ष, आकाशवाणी भोपाल, इन्दौर, जबलपुर के कार्यक्रम प्रमुख सहायक निदेशक श्री रामस्वरूप रतौनिया 33 वर्ष तक आकाशवाणी में अपनी सेवाए देने के बाद आज 28 फरवरी 2013 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं ।

श्री रतौनिया मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ आकाशवाणी के एकमात्र टॉप ग्रेड तबलावादक भी हैं । वे देश के प्रतिष्ठित कलाकारों के साथ अपनी प्रस्तुतियॉं दे चुके हैं इनमें पं. जसराज, पं. हरिप्रसाद चौरसिया, श्रीमती एन राजम, पं. विश्वमोहन भट्ट, पं. बुद्धादित्य मुखर्जी, पं. वी.वी. जोग, विदुषी शोभा गुर्टू, पं. बालासाहब पूंछवाले, पं. कृष्णरात शंकर पण्डित, पं. एकनाथ सारोलिकर, विदुषी सविता देवी, विदुषी जरीन शर्मा, उस्ताद हलीम जाफर खॉं, विदुषी निर्मला अरूण, आदि शामिल हैं ।
श्री रतौनिया एक कलाकार के अलावा एक अच्छे प्रशासक भी रहे हैं वे कुछ समय तक केन्द्र निदेशक के रूप में भी पदस्थ रहें हैं । उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ की आकाशवाणी क्षेत्रिय समन्वय समिति की बैठक में उन्हें विदाई दी गयी । इस अवसर पर आकाशवाणी महध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ के विभिन्न केन्द्रों के कार्यक्रम प्रमुख और प्रतिनिधि मौजूद थे जिनमें एडीजी ऑफिस कंसलटेंट श्री अनिल श्रीवास्तव, आकाशवाणी इन्दौर के केन्द्राध्यक्ष श्री एस के कदम उपनिदेशक श्रोता अनुसंधान श्री के सी देवरिया उपनिदेशक अभियांत्रिकी श्री एल एल पटेल, रायपुर आकाशवाणी एवं छत्तीसगढ की प्रभारी श्रीमती मोक्षदा चंद्राकर, कार्यक्रम अधिकारी सर्वश्री एस के व्यास, बीना पी शर्मा, रमेश भार्गव, सिद्धनाथ सोलंकी, राजेश, महेश बाबू सक्सेना, महेश दत्त पाण्डे, राजेश फाये, लखनलाल भोरिया, राम प्रकाश जाटव, बी.एस. डेहरिया, रेखा श्रीवास्तव, जगदीश अधिकारी, मदनमोहन मिश्रा, हेमंत मिश्रा, उमेश कुलकर्णी, प्रशांत परमार, एस.एस. बुंदेला, पंकज मेश्राम, कविता सिंह, श्री बैजनाथ गौतम उपस्थित थे । विदाई समारोह का संचालन आकाशवाणी इन्दौर के मीडिया कोआर्डिनेटर श्री प्रवीण नागदिवे ने किया ।
श्री रामस्वरूप रतौनिया भोपाल में निवासरत हैं उनके आगामी जीवन हेतु शुभकामनाए उनके मोबाईल नम्बर 9893413610 पर दी जा सकती है ।

No comments:

Post a Comment