Tuesday, 29 January 2013

आकाशवाणी दिल्ली के कार्यक्रम "शाम की चाय" में प्रख्यात आलोचक नामवर सिंह

24 जनवरी, 2013 को आयोजित आकाशवाणी दिल्ली के कार्यक्रम "शाम की चाय"  श्री नामवर सिंह के साथ
24 जनवरी, 2013 को आयोजित आकाशवाणी दिल्ली के प्रसिद्ध कार्यक्रम श्रंखला 'शाम की चाय' में प्रख्यात आलोचक श्री नामवर सिंह ने अपने पैतृक गाव, अपने जीवन भाषा और शाहित्य के बारे में अपने विचार प्रकट किये । स्टूडियो में उनके साथ बातचीत करने के लिए जानेमाने साहित्यकार प्रो विश्वनाथ त्रिपाठी को आमंत्रित किया गया। आमंत्रित श्रोताओ के समक्ष हुए इस कार्यक्रम को 28 जनवरी रात्रि 9:30 बजे अखिल भारतीय स्तर पर प्रसारित किया गया। श्रताओ में दिल्ली के कई साहित्यकार, कला के क्षेत्र की बड़ी हस्तियाँ, बुदिजिवी और छात्र, छात्रा भी काफी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

कार्यक्रम की कुछ झलकियाँ: 



No comments:

Post a Comment