Tuesday, 29 January 2013

आकाशवाणी भोपाल द्वारा आयोजित "शिखर संगीत समारोह"

आकाशवाणी भोपाल द्वारा तीन दिवसीय शिखर संगीत समारोह
आकाशवाणी भोपाल द्वारा तीन दिवसीय( 01.01.2013 से 03.01.2013) शिखर संगीत समारोह आयोजित  किया गया. 

इसमे आमंत्रित कलाकारों ने सरोद और सुरों के जादू के द्वारा समां को पूरी तरह से बाँध लिया.

इस अवसर के दौरान श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो संगीत संध्या का आन्नद में सराबोर रहे.  
इस अवसर के दौरान श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो संगीत संध्या का आन्नद में सराबोर हे.  'शिखर संगीत समारोह'  के  तीसरे दिन छिड़ी सरोद और सितार की जुगलबंदी. प्रस्तुति पंडित राणाजीत सेनगुप्ता और असीम चौधरी की रही। 


No comments:

Post a Comment