Sunday 20 September 2015

Mann ki Baat - 20 September 2015

‘मन की बात’

प्रसारण तिथि : 20.09.2015

मेरे प्यारे देशवासियो, आप सबको नमस्कार ! ‘मन की बात’ का ये बारहवां एपिसोड है और इस हिसाब से देखें तो एक साल बीत गया I पिछले वर्ष, 3 अक्टूबर को पहली बार मुझे ‘मन की बात’ करने का सौभाग्य मिला था I ‘मन की बात’ - एक वर्ष, अनेक बातें I मैं नहीं जानता हूँ कि आपने क्या पाया, लेकिन मैं इतना ज़रूर कह सकता हूँ, मैंने बहुत कुछ पाया I लोकतंत्र में जन-शक्ति का अपार महत्व है I मेरे जीवन में एक मूलभूत सोच रही है और उसके कारण जन-शक्ति पर मेरा अपार विश्वास रहा है I लेकिन ‘मन की बात’ ने मुझे जो सिखाया, जो समझाया, जो जाना, जो अनुभव किया, उससे मैं कह सकता हूँ कि हम सोचते हैं, उससे भी ज्यादा जन-शक्ति अपरम्पार होती है I हमारे पूर्वज कहा करते थे कि जनता-जनार्दन, ये ईश्वर का ही अंश होता है I मैं ‘मन की बात’ के मेरे अनुभवों से कह सकता हूँ कि हमारे पूर्वजों की सोच में एक बहुत बड़ी शक्ति है, बहुत बड़ी सच्चाई है, क्योंकि मैंने ये अनुभव किया है I ‘मन की बात’ के लिए मैं लोगों से सुझाव माँगता था और शायद हर बार दो या चार सुझावों को ही हाथ लगा पाता था I लेकिन लाखों की तादाद में लोग सक्रिय हो करके मुझे सुझाव देते रहते थे I यह अपने आप में एक बहुत बड़ी शक्ति है, वर्ना प्रधानमंत्री को सन्देश दिया, mygov.in पर लिख दिया, चिठ्ठी भेज दी, लेकिन एक बार भी हमारा मौका नहीं मिला, तो कोई भी व्यक्ति निराश हो सकता है I लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगा I हाँ... मुझे इन लाखों पत्रों ने एक बहुत बड़ा पाठ भी पढ़ाया I सरकार की अनेक बारीक़ कठिनाइयों के विषय में मुझे जानकारी मिलती रही और मैं आकाशवाणी का भी अभिनन्दन करता हूँ कि उन्होंने इन सुझावों को सिर्फ एक कागज़ नहीं माना, एक जन-सामान्य की आकांक्षा माना I उन्होंने इसके बाद कार्यक्रम किये I सरकार के भिन्न-भिन्न विभागों को आकाशवाणी में बुलाया और जनता-जनार्दन ने जो बातें कही थीं, उनके सामने रखीं I कुछ बातों का निराकरण करवाने का प्रयास किया I सरकार के भी हमारे भिन्न-भिन्न विभागों ने, लोगों में इन पत्रों का एनालिसिस किया और वो कौन-सी बातें हैं कि जो पॉलिसी मैटर हैं ? वो कौन-सी बातें हैं, जो पर्सन के कारण परेशानी हैं ? वो कौन-सी बातें हैं, जो सरकार के ध्यान में ही नहीं हैं ? बहुत सी बातें ग्रास-रूट लेवल से सरकार के पास आने लगीं और ये बात सही है कि गवर्नेंस का एक मूलभूत सिद्धांत है कि जानकारी नीचे से ऊपर की तरफ जानी चाहिए और मार्गदर्शन ऊपर से नीचे की तरफ जाना चाहिये I ये जानकारियों का स्रोत, ‘मन की बात’ बन जाएगा, ये कहाँ सोचा था किसी ने, लेकिन ये हो गया और उसी प्रकार से ‘मन की बात’ ने समाज- शक्ति की अभिव्यक्ति का एक अवसर बना दिया I मैंने एक दिन ऐसे ही कह दिया था कि सेल्फ़ी विद डॉटर (selfie with daughter) और सारी दुनिया अचरज हो गयी, शायद दुनिया के सभी देशों से किसी-न-किसी ने लाखों की तादाद में सेल्फ़ी विद डॉटर (selfie with daughter) और बेटी को क्या गरिमा मिल गयी I और जब वो सेल्फ़ी विद डॉटर (selfie with daughter) करता था, तब अपनी बेटी का तो हौसला बुलंद करता था, लेकिन अपने भीतर भी एक कमिटमेंट पैदा करता था I जब लोग देखते थे, उनको भी लगता था कि बेटियों के प्रति उदासीनता अब छोड़नी होगी I एक साइलेंट रिवोल्यूशन था I भारत के टूरिज्म को ध्यान में रखते हुए मैंने ऐसे ही नागरिकों को कहा था, इनक्रेडिबल इंडिया, कि भई, आप भी तो जाते हो, जो कोई अच्छी तस्वीर हो, तो भेज देना, मैं देखूंगा I यूँ ही हलकी-फुलकी बात की थी, लेकिन क्या बड़ा गज़ब हो गया I लाखों की तादाद में हिन्दुस्तान के हर कोने की ऐसी-ऐसी तस्वीरें लोगों ने भेजीं I शायद भारत सरकार के टूरिज्म ने, राज्य सरकार के टूरिज्म डिपार्टमेंट ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि हमारे पास ऐसी-ऐसी विरासतें हैं I एक प्लेटफार्म पर सब चीज़ें आयीं और सरकार का एक रुपया खर्च नहीं हुआ I लोगों ने काम को बढ़ा दिया I मुझे ख़ुशी तो तब हुई कि पिछले अक्टूबर महीने के पहले मेरी जो पहली ‘मन की बात’ थी, तो मैंने गाँधी जयंती का उल्लेख किया था और लोगों को ऐसे ही मैंने प्रार्थना की थी कि 2 अक्टूबर महात्मा गाँधी की जयंती हम मना रहे हैं I एक समय था, खादी फॉर नेशन (Khadi for Nation) | क्या समय का तकाज़ा नहीं है कि खादी फॉर फैशन (Khadi for Fashion) और लोगों को मैंने आग्रह किया था कि आप खादी खरीदिये I थोडा बहुत कीजिये I आज मैं बड़े संतोष के साथ कहता हूँ कि पिछले एक वर्ष में करीब-करीब खादी की बिक्री डबल हुई है I अब ये कोई सरकारी एडवरटाईज़मेंट से नहीं हुआ है I अरबों-खरबों रूपए खर्च कर के नहीं हुआ है I जन-शक्ति का एक एहसास, एक अनुभूति I एक बार मैंने ‘मन की बात’ में कहा था, गरीब के घर में चूल्हा जलता है, बच्चे रोते रहते हैं, गरीब माँ - क्या उसे गैस-सिलिंडर नहीं मिलना चाहिए ? और मैंने सम्पन्न लोगों से प्रार्थना की थी कि आप सब्सिडी सरेंडर नहीं कर सकते क्या ? सोचिये... और मैं आज बड़े आनंद के साथ कहना चाहता हूँ कि इस देश के तीस लाख परिवारों ने गैस-सिलिंडर की सब्सिडी छोड़ दी है  और ये अमीर लोग नहीं हैं I एक टी.वी. चैनल पर मैंने देखा था कि एक रिटायर्ड टीचर, विधवा महिला, वो क़तार में खड़ी थी सब्सिडी छोड़ने के लिए I समाज के सामान्य जन भी, मध्यम वर्ग, निम्न-मध्यम वर्ग जिनके लिए सब्सिडी छोड़ना मुश्किल काम है I लेकिन ऐसे लोगों ने छोड़ा I क्या ये साइलेंट रिवोल्यूशन नहीं है ? क्या ये जन-शक्ति के दर्शन नहीं हैं ? सरकारों को भी सबक सीखना होगा कि हमारी सरकारी चौखट में जो काम होता है, उस चौखट के बाद एक बहुत बड़ी जन-शक्ति का एक सामर्थ्यवान, ऊर्जावान और संकल्पवान समाज हैI सरकारें जितनी समाज से जुड़ करके चलती हैं, उतनी ज्यादा समाज में परिवर्तन के लिए एक अच्छी केटेलिटिक एजेंट के रूप में काम कर सकती हैं I ‘मन की बात’ में, मुझे सब जिन चीज़ों में मेरा भरोसा था, लेकिन आज वो विश्वास में पलट गया, श्रद्धा में पलट गया और इस लिये मैं आज ‘मन की बात’ के माध्यम से फिर एक बार जन-शक्ति को शत-शत वन्दन करना चाहता हूँ, नमन करना चाहता हूँ I हर छोटी बात को अपनी बना ली  और देश की भलाई के लिए अपने-आप को जोड़ने का प्रयास किया I इससे बड़ा संतोष क्या हो सकता है I ‘मन की बात’ में इस बार मैंने एक नया प्रयोग करने के लिए सोचा I मैंने देश के नागरिकों से प्रार्थना की थी कि आप टेलीफोन करके अपने सवाल, अपने सुझाव दर्ज करवाइए, मैं ‘मन की बात’ में उस पर ध्यान दूँगा I मुझे ख़ुशी है कि देश में से करीब पचपन हज़ार से ज़्यादा फ़ोन कॉल्स आये I चाहे सियाचिन हो, चाहे कच्छ हो या कामरूप हो, चाहे कश्मीर हो या कन्याकुमारी हो I हिन्दुस्तान का कोई भू-भाग ऐसा नहीं होगा, जहाँ से लोगों ने फ़ोन कॉल्स न किये हों I ये अपने-आप में एक सुखद अनुभव है I सभी उम्र के लोगों ने सन्देश दिए हैं I कुछ तो सन्देश मैंने खुद ने सुनना भी पसंद किया, मुझे अच्छा लगा I बाकियों पर मेरी टीम काम कर रही है I आपने भले एक मिनट-दो मिनट लगाये होंगे, लेकिन मेरे लिए आपका फ़ोन-कॉल, आपका सन्देश बहुत महत्वपूर्ण है I पूरी सरकार आपके सुझावों पर ज़रूर काम करेगीI लेकिन एक बात मेरे लिए आश्चर्य की रही और आनंद की रही I वैसे ऐसा लगता है, जैसे चारों तरफ नेगेटिविटी है, नकारात्मकता है I लेकिन मेरा अनुभव अलग रहा I इन पचपन हज़ार लोगों ने अपने तरीके से अपनी बात बतानी थी I बे-रोकटोक था, कुछ भी कह सकते थे, लेकिन मैं हैरान हूँ, सारी बातें ऐसी ही थीं, जैसे ‘मन की बात’ की छाया में हों I पूरी तरह सकारात्मक, सुझावात्मक, सृजनात्मक यानि देखिये देश का सामान्य नागरिक भी सकारात्मक सोच ले करके चल रहा है, ये तो कितनी बड़ी पूंजी है देश की I शायद 1%, 2% ऐसे फ़ोन हो सकते हैं जिसमें कोई गंभीर प्रकार की शिकायत का माहौल हो I वर्ना 90% से भी ज़्यादा एक ऊर्जा भरने वाली, आनंद देने वाली बातें लोगों ने कही हैं I एक बात और ध्यान में मेरे आई, ख़ास करके स्पेशियली एबल्ड, उसमें भी ख़ासकर के दृष्टिहीन अपने स्वजन, उनके काफी फ़ोन आये हैं I लेकिन उसका कारण ये होगा, शायद ये टी.वी. देख नहीं पाते, ये रेडियो ज़रूर सुनते होंगे I दृष्टिहीन लोगों के लिए रेडियो कितना बड़ा महत्वपूर्ण होगा, वो मुझे इस बात से ध्यान में आया है I एक नया पहलू मैं देख रहा हूँ और इतनी अच्छी-अच्छी बातें बताई हैं इन लोगों ने और सरकार को भी संवेदनशील बनाने के लिए काफी है I

मुझे अलवर, राजस्थान से पवन आचार्य ने एक सन्देश दिया है, मैं मानता हूँ, पवन आचार्य की बात पूरे देश को सुननी चाहिए और पूरे देश को माननी चाहिए I देखिये, वो क्या कहना चाहते हैं, जरुर सुनिए – “मेरा नाम पवन आचार्य है और मैं अलवर, राजस्थान से बिलॉन्ग करता हूँ I मेरा मेसेज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से यह है कि कृपया आप इस बार ‘मन की बात’ में  पूरे भारत देश की जनता से आह्वान करें कि दीवाली पर वो अधिक से अधिक मिट्टी के दियों का उपयोग करें I इस से पर्यावरण का तो लाभ होगा ही होगा और हजारों कुम्हार भाइयों को रोज़गार का अवसर मिलेगा I धन्यवाद I”

पवन, मुझे विश्वास है कि पवन की तरह आपकी ये भावना हिन्दुस्तान के हर कोने में जरुर पहुँच जाएगी, फैल जाएगी | अच्छा सुझाव दिया है और मिट्टी का तो कोई मोल ही नहीं होता है और इसलिए मिट्टी के दिये भी अनमोल होते हैं I पर्यावरण की दृष्टि से भी उसकी एक अहमियत है और दिया बनता है गरीब के घर में, छोटे-छोटे लोग इस काम से अपना पेट भरते हैं और मैं देशवासियों को जरुर कहता हूँ कि आने वाले त्योहारों में पवन आचार्य की बात अगर हम मानेंगे, तो इसका मतलब है,  दिया हमारे घर में जलेगा, लेकिन रोशनी गरीब के घर में होगीI

मेरे प्यारे देशवासियो, गणेश चतुर्थी के दिन मुझे सेना के जवानों के साथ दो-तीन घंटे बिताने का अवसर मिला I जल, थल और नभ सुरक्षा करने वाली हमारी जल सेना हो, थल सेना हो या वायु सेना हो – Army, Air Force, Navy I 1965 का जो युद्ध हुआ था पाकिस्तान के साथ, उसको 50 वर्ष पूर्ण हुए, उसके निमित्त दिल्ली में इंडिया गेट के पास एक शौर्यांजलि प्रदर्शनी की रचना की है I मैं उसे चाव से देखता रहा, गया था तो आधे घंटे के लिए, लेकिन जब निकला, तब ढाई घंटे हो गए और फिर भी कुछ अधूरा रह गया I क्या कुछ वहाँ नही था, पूरा इतिहास जिन्दा कर के रख दिया है I एस्थेटिक दृष्टि से देखें, तो भी उत्तम है, इतिहास की दृष्टि से देखें, तो बड़ा एजुकेटिव है और जीवन में प्रेरणा के लिए देखें, तो शायद मातृभूमि की सेवा करने के लिए इस से बड़ी कोई प्रेरणा नहीं हो सकती है I युद्ध के जिन प्राउड मोमेंट्स और हमारे सेनानियों के अदम्य साहस और बलिदान के बारे में हम सब सुनते रहते थे, उस समय तो उतने फोटोग्राफ भी अवेलेबल नहीं थे, इतनी वीडियोग्राफी भी नहीं होती थी I इस प्रदर्शनी के माध्यम से उसकी अनुभूति होती है | लड़ाई हाजीपीर की हो, असल उत्तर की हो, चामिंडा की लड़ाई हो और हाजीपीर पास के जीत के दृश्यों को देखें, तो रोमांच होता है और अपने सेना के जवानों के प्रति गर्व होता है I मुझे इन वीर परिवारों से भी मिलना हुआ, उन बलिदानी परिवारों से मिलना हुआ और युद्ध में जिन लोगों ने हिस्सा लिया था, वे भी अब जीवन के उत्तर काल खंड में हैं I वे भी पहुँचे थे और जब उन से हाथ मिला रहा था तो लग रहा था कि वाह, क्या ऊर्जा है, एक प्रेरणा देता था | अगर आप इतिहास बनाना चाहते हैं, तो इतिहास की बारीकियों को जानना-समझना ज़रूरी होता है I इतिहास हमें अपनी जड़ों से जोड़ता है I इतिहास से अगर नाता छूट जाता है, तो इतिहास बनाने की संभावनाओं को भी पूर्ण विराम लग जाता है I इस शौर्य प्रदर्शनी के माध्यम से इतिहास की अनुभूति होती है I इतिहास की जानकारी होती है और नये इतिहास बनाने की प्रेरणा के बीज भी बोये जा सकते हैं I मैं आपको, आपके परिवारजनों को - अगर आप दिल्ली के आस-पास हैं, शायद प्रदर्शनी अभी कुछ दिन चलने वाली है, आप ज़रूर देखना और जल्दबाजी मत करना मेरी तरह I मैं तो दो-ढाई घंटे में वापिस आ गया, लेकिन आप को तो तीन-चार घंटे ज़रूर लग जायेंगे I जरुर देखिये I

लोकतंत्र की ताकत देखिये, एक छोटे बालक ने प्रधानमंत्री को आदेश किया है, लेकिन वो बालक जल्दबाजी में अपना नाम बताना भूल गया है | तो मेरे पास उसका नाम तो है नहीं, लेकिन उसकी बात प्रधानमंत्री को तो गौर करने जैसी है ही है, लेकिन हम सभी देशवासियों को गौर करने जैसी है | सुनिए, ये बालक हमें क्या कह रहा है |

“प्रधानमंत्री मोदी जी, मैं आपको कहना चाहता हूँ कि जो आपने स्वच्छता अभियान चलाया है, उसके लिये आप हर जगह, हर गली में डस्टबिन लगवाएं |”

इस बालक ने सही कहा है | हमें स्वच्छता एक स्वभाव भी बनाना चाहिये और स्वच्छता के लिए व्यवस्थायें भी बनानी चाहियें | मुझे इस बालक के सन्देश से एक बहुत बड़ा संतोष मिला | संतोष इस बात का मिला, 2 अक्टूबर को मैंने स्वच्छ भारत को लेकर के एक अभियान को चलाने की घोषणा की और मैं कह सकता हूँ, शायद आज़ादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ होगा कि संसद में भी घंटों तक स्वच्छता के विषय पर आजकल चर्चा होती है | हमारी सरकार की आलोचना भी होती है | मुझे भी बहुत-कुछ सुनना पड़ता है कि मोदी जी बड़ी-बड़ी बातें करते थे स्वच्छता की, लेकिन क्या हुआ ? मैं इसे बुरा नहीं मानता हूँ| मैं इसमें से अच्छाई यह देख रहा हूँ कि देश की संसद भी भारत की स्वच्छता के लिए चर्चा कर रही है | और दूसरी तरफ देखिये, एक तरफ संसद और एक तरफ इस देश का शिशु | दोनों स्वच्छता के ऊपर बात करें, इससे बड़ा देश का सौभाग्य क्या हो सकता है | ये जो आन्दोलन चल रहा है विचारों का, गन्दगी की तरफ नफरत का जो माहौल बन रहा है, स्वच्छता की तरफ एक जागरूकता आयी है - ये सरकारों को भी काम करने के लिए मजबूर करेगी, करेगी, करेगी |  स्थानीय स्वराज की संस्थाओं को भी चाहे पंचायत हो, नगर पंचायत हो, नगर पालिका हो, महानगरपालिका हो या राज्य हो या केंद्र हो, हर किसी को इस पर काम करना ही पड़ेगा | इस आन्दोलन को हमें आगे बढ़ाना है, कमियों के रहते हुए भी आगे बढ़ाना है और इस भारत को, 2019 में जब महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती हम मनायेंगे, महात्मा गांधी के सपनों को पूरा करने की दिशा में हम काम करें | और आपको मालूम है, महात्मा गांधी क्या कहते थे ? एक बार उन्होंने कहा है कि आज़ादी और स्वच्छता दोनों में से मुझे एक पसंद करना है, तो मैं पहले स्वच्छता पसंद करूँगा, आजादी बाद में | गांधी के लिए आजादी से भी ज्यादा स्वच्छता का महत्त्व था | आइये, हम सब महात्मा गांधी की बात को मानें और उनकी इच्छा को पूरी करने के लिए कुछ कदम हम भी चलें | दिल्ली से गुलशन अरोड़ा जी ने mygov पर एक मेसेज छोड़ा है | उन्होंने लिखा है कि दीनदयाल जी की जन्म शताब्दी के बारे में वो जानना चाहते हैं | मेरे प्यारे देशवासियो, महापुरुषों का जीवन सदा-सर्वदा हमारे लिए प्रेरणा का कारण रहता है | और हम लोगों का काम, महापुरुष किस विचारधारा के थे, उसका मूल्यांकन करना हमारा काम नहीं है | देश के लिये जीने-मरने वाले हर कोई हमारे लिये प्रेरक होते हैं | और इन दिनों में तो इतने सारे महापुरुषों को याद करने का अवसर आ रहा है, 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय, 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री, 11 अक्टूबर को जयप्रकाश नारायण जी, 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल, कितने अनगिनत नाम हैं, मैं तो बहुत कुछ ही बोल रहा हूँ, क्योंकि ये देश तो बहुरत्ना वसुंधरा है | आप कोई भी डेट निकाल दीजिये, इतिहास के झरोखे से कोई-न-कोई महापुरुष का नाम मिल ही जाएगा | आने वाले दिनों में इन सभी महापुरुषों को हम याद करें, उनके जीवन का सन्देश हम घर-घर तक पहुंचायें और हम भी उनसे कुछ-न-कुछ सीखने का प्रयास करें |

मैं विशेष करके 2 अक्टूबर के लिए फिर से एक बार आग्रह करना चाहता हूँ | 2 अक्टूबर पूज्य बापू महात्मा गांधी की जन्म-जयन्ती है | मैंने गत वर्ष भी कहा था कि आपके पास हर प्रकार के फैशन के कपड़े होंगे, हर प्रकार का फैब्रिक होगा, बहुत सी चीजें होंगी, लेकिन उसमें एक खादी का भी स्थान होना चाहिये | मैं एक बार फिर कहता हूँ कि 2 अक्टूबर से लेकर के एक महीने भर खादी में रियायत होती है, उसका फायदा उठाया जाए | और खादी के साथ-साथ हैंडलूम को भी उतना ही महत्व दिया जाये | हमारे बुनकर भाई इतनी मेह्नत करते हैं, हम सवा सौ करोड़ देशवासी 5 रूपया, 10 रुपया, 50 रूपया की भी कोई हैंडलूम की चीज़, कोई खादी की चीज़ ख़रीद लें, अल्टीमेटली वो पैसा, वो गरीब बुनकर के घर में जायेगा | खादी बनाने वाली ग़रीब विधवा के घर में जायेगा | और इसलिए इस दीवाली में हम खादी को ज़रुर अपने घर में जगह दें, अपने शरीर पर जगह दें | मैं कभी ये आग्रह नहीं करता हूँ कि आप पूर्ण रूप से खादीधारी बनें ! कुछ – बस, इतना ही आग्रह है मेरा | और देखिये, पिछली बार क़रीब-क़रीब बिक्री को डबल कर दिया | कितने ग़रीबों का फ़ायदा हुआ है | जो काम सरकार अरबों-खरबों रूपये के एडवरटाइज़मेंट से नहीं कर सकती है, वो आप लोगों ने छोटे से मदद से कर दी | यही तो जनशक्ति है | और इसलिए मैं फिर से एक बार उस काम के लिए आपको आग्रह करता हूँ |

प्यारे देशवासियो, मेरा मन एक बात से बहुत आनंद से भर गया है | मन करता है, इस आनंद का आपको भी थोड़ा स्वाद मिलना चाहिये | मैं मई महीने में कोलकाता गया था और सुभाष बोस के परिवारजन मिलने आये थे | उनके भतीजे चंद्रा बोस ने सब ओर्गेनाइज किया था | काफी देर तक सुभाष बाबू के परिवारजनों के साथ हंसी-खुशी की शाम बिताने का मुझे अवसर मिला था | और उस दिन ये तय किया था कि सुभाष बाबू का वृहत परिवार प्रधानमंत्री निवास-स्थान पर आये | चंद्रा बोस और उनके परिवारजन इस काम में लगे रहे थे और पिछले हफ्ते मुझे कन्फर्मेशन मिला कि 50 से अधिक सुभाष बाबू के परिवारजन प्रधानमंत्री निवास-स्थान पर आने वाले हैं | आप कल्पना कर सकते हैं, मेरे लिए कितनी बड़ी खुशी का पल होगा| नेताजी के परिवारजन, शायद उनके जीवन में पहली बार सबको मिलकर के एक साथ प्रधानमंत्री निवास जाने का अवसर आया होगा | लेकिन उससे ज्यादा मेरे लिए खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री निवास-स्थान में ऐसी मेहमाननवाज़ी का सौभाग्य कभी भी नहीं आया होगा, जो मुझे अक्टूबर में मिलने वाला है | सुभाष बाबू के 50 से अधिक - और सारे परिवार के लोग अलग-अलग देशों में रहते हैं - सब लोग खास आ रहे हैं | कितना बड़ा आनंद का पल होगा मेरे लिए | मैं उनके स्वागत के लिए बहुत खुश हूँ, बहुत ही आनंद की अनुभूति कर रहा हूँ |

एक सन्देश मुझे भार्गवी कानड़े की तरफ से मिला और उसका बोलने का ढंग, उसकी आवाज़, ये सब सुन करके मुझे ये लगा, वो ख़ुद भी लीडर लगती है और शायद लीडर बनने वाली होगी, ऐसा लगता है |

“मेरा नाम भार्गवी कानड़े है | मैं प्रधानमंत्री जी से ये निवेदन करना चाहती हूँ कि आप युवा पीढ़ी को वोटर्स रजिस्ट्रेशन के बारे में जागृत करें, जिससे आने वाले समय में युवा पीढ़ी का सहभाग बढ़े और भविष्य में युवा पीढ़ी का महत्वपूर्ण सहयोग सरकार चुनने में हो और चलाने में भी हो सके | धन्यवाद |”

भार्गवी ने कहा है कि मतदाता सूची में नाम रजिस्टर करवाने की बात और मतदान करने की बात | आपकी बात सही है | लोकतंत्र में हर मतदाता देश का भाग्यविधाता होता है और ये जागरूकता धीरे-धीरे बढ़ रही है | मतदान का परसेंटेज भी बढ़ रहा है | और मैं इसके लिए भारत के चुनाव आयोग को विशेष रूप से बधाई देना चाहता हूँ | कुछ वर्ष पहले हम देखते थे कि हमारा इलेक्शन कमीशन एक सिर्फ़ रेगुलेटर के रूप में काम कर रहा है | लेकिन पिछले कुछ वर्षों से उसमें बहुत बड़ा बदलाव आया है | आज हमारा इलेक्शन कमीशन सिर्फ़ रेगुलेटर नहीं रहा है, एक प्रकार से फैसिलिटेटर बन गया है, वोटर-फ्रेंडली बन गया है और उनकी सारी सोच, सारी योजनाओं में मतदाता उनके केंद्र में रहता है | ये बहुत अच्छा बदलाव आया है | लेकिन सिर्फ़ चुनाव आयोग काम करता रहे, इससे चलने वाला नहीं है | हमें भी स्कूल में, कॉलेज में, मोहल्ले में, ये जागृति का माहौल बनाये रखना चाहिये, सिर्फ़ चुनाव आये, तब जागृति हो, ऐसा नहीं | मतदाता सूची अपग्रेड होती रहनी चाहिये, हमें भी देखते रहना चाहिये | मुझे अमूल्य जो अधिकार मिला है, वो मेरा अधिकार सुरक्षित है कि नहीं, मैं अधिकार का उपयोग कर रहा हूँ कि नहीं कर रहा हूँ, ये आदत हम सबको बनानी चाहिये | मैं आशा करता हूँ, देश के नौजवान अगर मतदाता सूची में रजिस्टर नहीं हुए हैं, तो उन्हें होना चाहिये और मतदान भी अवश्य करना चाहिये | और मैं तो चुनावों के दिनों में पब्लिकली कहा करता हूँ कि पहले मतदान, फिर जलपान | इतना पवित्र काम है, हर किसी ने करना चाहिये |

परसों मैं काशी का भ्रमण करके आया | बहुत लोगों से मिला, बहुत सारे कार्यक्रम हुए | इतने लोगों से मिला, लेकिन दो बालक, जिनकी बात मैं आपसे करना चाहता हूँ | एक मुझे क्षितिज पाण्डेय करके 7वीं कक्षा का छात्र मिला | बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में केंद्रीय विद्यालय में वो 7वीं कक्षा में पढ़ता है | वैसे है बड़ा तेजतर्रार | उसका कांफिडेंस लेवल भी बड़ा गज़ब है| लेकिन इतनी छोटी आयु में फिजिक्स के अनुसंधान में उसकी रूचि मैंने देखी | मुझे लगा कि बहुत-कुछ वो पढ़ता होगा, इन्टरनेट सर्फिंग करता होगा, नये-नये प्रयोग देखता होगा, रेल एक्सिडेंट कैसे रोके जाएँ, कौन सी टेक्नोलॉजी हो, एनर्जी में खर्चा कैसे कम हो, रोबोट में फ़ीलिंग कैसे आये, न-जाने क्या-क्या बातें बता रहा था | बड़ा गज़ब का था, भाई ! खैर, मैं बारीकी से उसका ये तो नहीं देख पाया कि वो जो कह रहा है, उसमें कितनी बारीकी है, क्या है, लेकिन उसका कांफिडेंस लेवल, उसकी रुचि, और मैं चाहता हूँ कि हमारे देश के बालकों की विज्ञान के प्रति रुचि बढ़नी चाहिये | बालक के मन में लगातार सवाल उठने चाहिये - क्यों ? कैसे ? कब ? ये बालक मन से पूछना चाहिये | वैसे ही मुझे सोनम पटेल, एक बहुत ही छोटी बालिका से मिलना हुआ | 9 साल की उम्र है | वाराणसी के सुन्दरपुर निवासी सदावृत पटेल की वो एक बेटी, बहुत ही गरीब परिवार की बेटी है | और मैं हैरान था कि बच्ची, पूरी गीता उसको कंठस्थ है | लेकिन सबसे बड़ी बात मुझे ये लगी कि जब मैंने उसको पूछा, तो वो श्लोक भी बताती थी, अंग्रेजी में इन्टरप्रेटेशन करती थी, उसकी परिभाषा करती थी, हिन्दी में परिभाषा करती थी | मैंने उनके पिताजी को पूछा, तो बोले, वो पांच साल की उम्र से बोल रही है | मैंने कहा, कहाँ सीखा ? बोले, हमें भी मालूम नहीं है | तो मैंने कहा, और पढ़ाई में क्या हाल है, सिर्फ़ गीता ही पढ़ती रहती है और भी कुछ करती है ? तो उन्होंने कहा, नहीं जी, वो मैथमेटिक्स एक बार हाथ में ले ले, तो शाम को उसको सब मुखपाठ होता है | हिस्ट्री ले ले, शाम को सब याद होता है | बोले, हम लोगों के लिए भी आश्चर्य है, पूरे परिवार में कि कैसे उसके अंदर है | मैं सचमुच में बड़ा प्रभावित था | कभी कुछ बच्चों को सेलिब्रिटी का शौक हो जाता है, ऐसा ही सोनम में कुछ नहीं था | अपने आप में  ईश्वर ने कोई शक्ति ज़रूर दी है, ऐसा लग रहा था मुझे | खैर इन दोनों बच्चे, मेरी काशी यात्रा में एक विशेष मेरी मुलाक़ात थी | तो मुझे लगा, आपसे भी बता दूं | टी.वी. पर जो आप देखते हैं, अखबारों में पढ़ते हैं, उसके सिवाय भी बहुत सारे काम हम करते हैं | और कभी-कभी ऐसे कामों का कुछ आनंद भी आता है |  वैसा ही, इन दो बालकों के साथ, मेरी बातचीत मेरे लिए यादगार थी |

मैंने देखा है कि ‘मन की बात’ में कुछ लोग मेरे लिए काफी कुछ काम लेकर के आते हैं | देखिये, हरियाणा के संदीप क्या कह रहे हैं – “संदीप, हरियाणा | सर, मैं चाहता हूँ कि आप जो ‘मन की बात’ ये महीने में एक बार करते हैं, आपको वीकली करनी चाहिए, क्योंकि आपकी बात से बहुत प्रेरणा मिलती है I”
संदीप जी, आप क्या-क्या करवाओगे मेरे पास ? महीने में एक बार करने के लिए भी मुझे इतनी मशक्कत करनी पड़ती है, समय का इतना एडजस्ट करना पड़ता है I कभी-कभी तो हमारे आकाशवाणी के सारे हमारे साथियों को आधा-आधा पौना-पौना घंटा मेरा इंतजार करके बैठे रहना पड़ता है I लेकिन मैं आपकी भावना का आदर करता हूँ I आपके सुझाव के लिए मैं आपका आभारी हूँ I अभी तो एक महीने वाला ही ठीक है I

‘मन की बात’ का एक प्रकार से एक साल पूरा हुआ है | आप जानते हैं, सुभाष बाबू रेडियो का कितना उपयोग करते थे ? जर्मनी से उन्होंने अपना रेडियो शुरू किया था | और हिन्दुस्तान के नागरिकों को आज़ादी के आन्दोलन के सम्बन्ध में वो लगातार रेडियो के माध्यम से बताते रहते थे | आज़ाद हिन्द रेडियो की शुरुआत एक वीकली न्यूज़ बुलेटिन से उन्होंने की थी|  अंग्रेजी, हिन्दी, बंगाली, मराठी, पंजाबी, पश्तो, उर्दू - सभी भाषाओं में ये रेडियो वो चलाते थे |

मुझे भी अब आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ करते-करते अब एक साल हो गया है | मेरे मन की बात आपके कारण सच्चे अर्थ में आपके मन की बात बन गयी है | आपकी बातें सुनता हूँ, आपके लिए सोचता हूँ, आपके सुझाव देखता हूँ, उसी से मेरे विचारों की एक दौड़ शुरू हो जाती है, जो आकाशवाणी के माध्यम से आपके पास पहुँचती है | बोलता मैं हूँ, लेकिन बात आपकी होती है और यही तो मेरा संतोष है I अगले महीने ‘मन की बात’ के लिए फिर से मिलेंगे I आपके सुझाव मिलते रहें I आपके सुझावों से सरकार को भी लाभ होता है I सुधार की शुरुआत होती है I आपका योगदान मेरे लिए बहुमूल्य है, अनमोल है I फिर एक बार आप सबको बहुत-बहुत शुभकामनायेंI धन्यवाद I

************************

Thursday 17 September 2015

Akashvani Samvaad invites campus reports

Welcome ‪Digital India
‪           Akashvani Samvaad invites campus reports.
     Selected ones will be offered a chance to be our live guest at the nearest‪ AIR station.



Tuesday 15 September 2015

Prime Minister Shri. Narendra Modi will share his 'Mann ki Baat' on 20th September, 2015 @ 11:00 AM (IST)

Prime Minister Shri. Narendra Modi will share his 'Mann ki Baat' on 20th September, 2015 @ 11:00 AM (IST) on all channels of All India Radio. Live streaming on allindiaradio.gov.in & 'All India Radio Live' Android, iOS & Windows apps.



Saturday 12 September 2015

‘Mausiqi ke Rang-Urdu Service ke Sang’

                    ‘Mausiqi ke Rang-Urdu Service ke Sang’                    Golden Jubilee Celebration of Urdu Service


New Delhi, 11th Sep., 2015: In a prelude to  the Golden Jubilee Celebration of Urdu Service, External Service Division, All India Radio, had organised an evening of soulful music: “Mausiqi ke Rang-Urdu Service ke Sang.” Urdu Service was launched on 24th October, 1965. Rhythm and pace of the evening was beautifully sculpted by two eminent ghazal singers Vidushi Dr. Radhika Chopra and Shri Chandan Das. The day witnessed presence of dignitaries, diplomats, officers and listeners from all walks of life.

Shri Chandan Das recalled his 40 years back first radio broadcast which was via Urdu Service. Mood heightened when Shri Das began rendition of “Khuda ka zikr karein ya tumhari baat karein...” Equally reverberating and melodious were ghazals sung by Vidushi Radhika Chopra who filled the hall with her “Meri sadgi dekh kya chahta hoon, tera samna chahta hoon...” 

It was an evening which evoked emotions and musings from the days when Urdu Service was still a baby. Today half century later this service has magnitude of programmes in its coffer like News, News Commentary, Current Affairs, Music Plays, Features, Programmes for Children, Youth and more. The celebration of reaching this milestone had started with showing their journey so far and with promises to spread its reach.

Shri F. Sheheryar, DG, AIR said, “It has completed half century in the Indian Subcontinent and is beamed terrestrially and through internet for audiences across the globe. It gives pristine entertainment, focuses on sanctity of heritage and carries as well as transmits Indian point of view on contentious issues. It has its lovers in the areas that are catered by no private operator in India.” 




Wednesday 9 September 2015

200 kW MW DRM (Kolkata-A) Transmitter Inaugurated

200 kW MW DRM (Kolkata-A) Transmitter Inaugurated


200 kW digital DRM transmitter for Kolkata Á'was inaugurated today by Shri Jawhar Sircar CEO Prasar Bharati. This solid state DRM transmitter has been installed in Kolkata in place of old analogue 200 kW MW transmitter which had served its useful life and became inefficient with shrinking coverage during last few years. This new transmitter will give excellent quality audio similar to FM in DRM mode with good coverage area. It is expected to cover entire South Bengal, whereas coverage in the northern side will be nearing the chicken neck. This transmitter will also cover a good part of Odisha, some part of Jharkhand and a substantial part of adjoining Bangladesh. Due to non-availability of DRM receiver at affordable price, this new transmitter will transmit audio in analog mode for the time being. However, the transmitter can be switched over to simulcast mode or pure DRM mode at any moment.



The old transmitter was valve-based, whereas the new transmitter is purely solid-state with higher efficiency, thereby resulting substantial savings on power supply bills. Further savings on electricity will result on running the transmitter on pure DRM mode.

The installation was successfully completed by the efforts of Mr S M T Alam, DE ; Sri K.K.Ghosh, AE –IO and a team of dedicated supporting staff under the able encouraging guidance of Shri Sri P.P.Paul DDG (E) (P) and Mr A.R. Sheikh, ADG(E)(P). Shri Animesh Chakraborty, Engineer in Chief AIR( when ADG(E) (P) (EZ)) and Sri S.K. Biswas DDG (E) (P) were also involved in the project.

PB Parivar congratulates listeners of WB, all staff of AIR and ADG (EZ) Kolkata and the proud Installation team - Sri K.K.Ghosh AE (Installation Officer), Sri Kalidas Mondal.,Sr.Tech, Sri Utpal Karfa. Tech. and Sri Tapas Raptan ,Tech, who have worked day and night to realise this project.

Monday 7 September 2015

AIR’s views on Leveraging tools of Space Technology in Efficient Governance

AIR’s views on Leveraging tools of Space Technology in Efficient Governance


"Look at the sky. We are not alone. The whole universe is friendly to us and conspires only to give the best to those who dream and work." - A. P. J. Abdul Kalam 

A beautiful thought by the man who dreamt and worked on how to make the best of the space technology! He believed that India can achieve much bigger milestones if Space Technology is exploited for the betterment of humankind.
Believing this simple fact and in an attempt to be one up,  All India Radio, the Public Service Broadcaster of the country tries to bring in use whatever is latest in the broadcasting and communication industry.

In the year 1982, with Radio Networking (RN) System, AIR put its first young foot in the Space Technology through Satellites of ISRO (Indian Space Research Organisation). The broadcaster uses two satellites GSAT-10 and INSAT 3C, which made it influential and helped to reach even the remotest corner of the country.  Be it Port Blair or any other region, AIR has reach and capability to stay tuned to one and all in India.

The reliable and cost effective technology has opened plethora of avenues for AIR. It has helped in superior quality of relays, quick coverage of field/ outside broadcast. Infact it has become main stay for connecting various radio stations throughout the country to major broadcast centres.

The Broadcaster is making it most by incorporating this state-of-the-art technology for internal governance and for internal departmental communication purposes. AIRNET, is their system that has efficiently connected AIR Headquarters and Zonal Offices. It has a very critical role in the Internal Administration of All India Radio.

Director General of AIR has merged all systems of communications into one and now instantly gets connected with the field officers through in-conferencing mode enabled via Radio Networking.

The recent call by Hon’ble Prime Minister of India for maximizing usages of Space Science in Governance and Development has inspired All India Radio to use the tools of Space Technology in more efficient manner. He has declared that India’s Space Programme is driven by a vision of services to humanity.

All India Radio is playing an important role in realizing the vision of digital India as it works even when all modes of communication have failed. Recently, AIR showed an exemplary fete when it was able to get connected with flood ravaged Srinagar.

It has been realised that disaster management can be effectively handled with RN System and it becomes easy to reach and communicate with people in distress. Besides, endeavour is being taken to empower children in remote villages with quality education, upliftment of poor people by informing them about Government Welfare Schemes and educating them about health related issues.

All India Radio sees a lot of scope in the coming future and rests its hope in realizing the digital India dream at a great pace with well orchestrated use of Space Technology and its RN System.