Monday, 29 July 2013

आकाशवाणी रायपुर में क्षेत्रीय लोक एवं सुगम संगीत महोत्सव का आयोजन

मंगलवार 23 जुलाई 2013 को भिलाई के कला मंदिर सेक्टर 6 के सभागार में आकाशवाणी द्वारा क्षेत्रीय लोक एवं सुगम संगीत महोत्सव का आयोजन किया गया । आमंत्रित श्रोताओं के समक्ष आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में आकाशवाणी भोपाल की ए ग्रेड कलाकार सुश्री भारती विश्वनाथन ने गजल प्रस्तुत की वहीं आकाशवाणी कोलकाता से आए टॉप ग्रेड कलाकार सुश्री सुतापा बसु ने अपने आधुनिक बांग्ला गायन से आमंत्रित श्रोताओं का मन मोह लिया। आकाशवाणी गोरखपुर के बी हाई ग्रेड कलाकार श्री मछिन्द्रनाथ और उनके साथियों द्वारा प्रस्तुत रंगा-रंग भोजपुरी गीतों ने महोत्सव को उल्लासमय कर दिया ।
इस भव्य गीत संगीत सभा का आयोजन आकाशवाणी रायपुर द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र के सहयोग से किया गया ।
उल्लेखनीय है कि क्षेत्रीय लोक एवं सुगम संगीत महोत्सव 2013 हेतु आकाशवाणी रायपुर की लोकसंगीत की ए ग्रेड कलाकार श्रीमती ममता चंद्राकर ने उदयपुर में, सुगम संगीत की टॉप ग्रेड कलाकार श्रीमती साधना राहटगांवकर नागपुर और लोकसंगीत की टॉप ग्रेड पंडवानी गायिका श्रीमती तीजन बाई लखनउ के मंच पर अपनी प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित की गयी थी ।
रिपोर्ट- प्रवीण नागदिवे-(सहयोग - श्री राजेश फाये )




No comments:

Post a Comment