Wednesday 9 May 2012

ग्रीष्‍म ओलंपिक खेलों की पूर्वावलोकन सीरिज

इस वर्ष लंदन में होनेवाले 30 वें ग्रीष्म ओलंपिक खेलों को लेकर आल इंडिया रेडियो एक खेल पूर्व पूर्वावलोकन सीरिज लंदन - 2012 का प्रसारण कर रहा है। विगत 8 मई की रात दस बजे इस सीरिज के तीसरे एपीसोड का प्रसारण किया गया। आल इंडिया रेडियो,दिल्‍ली के इंद्रपस्‍थ चैनल से इसका प्रसारण सभी कैपीटल एआइआर स्‍टेशनों से किया गया। इसका प्रसारण आकाशवाणी के  सभी अहिन्‍दी कैपीटल स्‍टेशनों से स्‍थानीय भाषाओं में भी होगा।
 कार्यक्रम की मुख्‍य बातें निम्‍न हैं -
भारतीय पुरूष हाकी टीम की तैयारी 
पूर्व हाकी ओलंपियन और  लंदन ओलंपिक के लिए भारतीय महादेश के चीफ -डे -मिशन श्री अजीत पाल सिंह का साक्षात्‍कार
पूर्व हाकी ओलंपियन श्री अशोक कुमार का साक्षात्‍कार
आब्‍जर्वर श्री हरविंदर सिंह का साक्षात्‍कार
भारतीय बैडमिंटन टीम की तैयारी
पूर्व ओलंपियन श्री अभिन श्‍याम गुप्‍ता का साक्षात्‍कार
लंदन ओलंपिक 2012 के लिए बैडमिंटन टीम के सदस्‍यों मि.ज्‍वाला गुट्टा और मि. अश्‍वनि पोनप्‍पा का साक्षात्‍कार
भारतीय एथीलीटों द्वारा क्‍वालीफाई किए गए खेल अनुशासनों के उपलब्‍ध अपडेट्स
टेबल टेनिस - टे‍बल टेनिस टीम के सदस्‍य मि. अंकिता दास
कुश्‍ती - कुश्‍ती टीम के सदस्‍य श्री सुशील कुमार
रोविंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के नेशनल सेलेक्‍शन बोर्ड के चेयरमैन रोविंग कालोनेल सी.पी.सिंह
1932 से 1948 के मध्‍य के ओलंपिक का इतिहास
आलंपिक फ्लेम पर एक रिपोर्ट
एआइआर के प्रोग्राम एक्सिक्‍यूटिव श्री अभिनय श्रीवास्‍तव ने डी.जी एआइआर के स्‍पोर्ट्स विभाग के लिए इस प्रोगाम का निर्माण किया है। इसके अगले एपीसोड का प्रसारण अंग्रेजी में आगामी 22 मई 2012 को उसी समय पर होगा।

3 comments:

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. Congratulations to the Akashvani Parivar for the initiative! All The best !

    ReplyDelete
  3. कई दिनों से चल रही प्रतीक्षा और नियमित प्रेरणा से उपजते प्रयासों के एक अच्छे सुफल की संभावना की यह सुखद अनुभूति है. हम सब की ओर से हम सब को बहुत-बहुत बधाई.

    ReplyDelete