Friday, 28 February 2014
दिनांक 25 फरवरी 2014 को आकाशवाणी की राष्ट्रीय प्रसारण सेवा, टोडापुर, नई दिल्ली दृवारा पहली बार अपने प्रांगण में "काव्य संध्या" का आयोजन आमंत्रित श्रोताओं के सम्मुख किया गया I इस आयोजन में राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित कवियों ने भाग लिया I इन आमंत्रित कवियों के नाम थे डॉ. कैलाश वाजपेयी, बालस्वरूप राही, बलदेव वंशी, एल.डी. मंडलोई, मंगलेश डबराल, जीतेन्द्र श्रीवास्तव राम कुमार कृषक, विनोद खैतान, मिथलेश श्रीवास्तव, सुमन केसरी एवं अनामिका I इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रसारण सेवा केंद्र के उपमहानिदेशक श्री लक्ष्मी शंकर वाजपेयी, उपनिदेशक (इंजीनियरिंग) श्री हृदेश कुमार, सहायक निदेशक डॉ. के. सी. वर्मा व् कार्यक्रम एवं इंजीनियरिंग प्रभाग के अधिकारी व् कार्यालय के समस्त अधिकारी व् कर्मचारी उपस्थित थे I इस अवसर पर उपनिदेशक डॉ. के.सी. वर्मा ने अपने स्वागत कथन में आमंत्रित कविजनों का अभिनन्दन किया I साथ ही, भविष्य में ऐसे रचनात्मक आयोजन पुनश्च करवाए जाने की इच्छा व्यक्त की I कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय प्रसारण सेवा के उपमहानिदेशक श्री लक्ष्मी शंकर पाजपेयी जी ने आमंत्रित कवियों को फूलों के गुलदस्ते देते हुए सभी का आभार प्रकट किया I साथ ही, इस काव्य- संध्या को सफल बनाने पर सभी को हार्दिक धन्यवाद प्रकट किया I
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment