Friday, 11 May 2012

आकाशवाणी द्वरा स्‍वांग का आयोजन

भारतीय लोक संगीत की लुप्‍त हो रही विधाओं को पुनर्जीवित करने के उद्देश्‍य से आकाशवाणी दिल्‍ली हर माह स्‍वॉंग या नौटंकी का आयेजन करती है। इसी क्रम में आकाशवाणी दिल्‍ली ने विगत 9 मई को आमंत्रित श्रोताओं के समक्ष स्‍वॉंग का आयोजन किया। लोक कलाकार केशव कुमार और उनके साथियों ने गुजरात की ऐतिहासिक कथा नरसी का भात के कथानक को लयबद्ध ढंग से प्रस्‍तुत किया

No comments:

Post a Comment