Thursday, 10 May 2012

आमिर खान के साथ दिल पे लगी और बात बनी

आल इंडिया रेडियो हर शनिवार 11बजे चर्चित फिल्‍म अभिनेता आमिर खान के साथ दिल पे लगी और बात बनी का प्रसारण करेगा। उत्‍तर प्रदेश, मध्‍यप्रदेश,बिहार,झारखंड,छत्‍तीसगढ,महाराष्‍ट्र,पंजाब, राजस्‍थान और पश्चिम बंगाल के प्राइमरी चैनलों पर इसका प्रसारण होगा। दूरदर्शन के राष्‍ट्रीय चैनल पर प्रसारित हो रहे आमिर खान के सत्‍यमेव जयते से जुड़े  कार्यक्रम  पर  आधारित सामाजिक बदलाव पर केंद्रित लोकप्रिय धारावाहिक दिल पे लगी और बात बनी  की यात्रा जारी है।
शनिवार को ही दोपहर बाद 3.30 बजे इस प्रोग्राम का प्रसारण विविध भारती के सभी केन्द्रों से भी होगा। आमिर खान के सामाजिक बदलाव के इस मिशन को देश के जन-जन तक पहुंचाने मेंआकाशवाणी तत्‍पर हैं।
इस मिशन से भारत के लोगों को जोडने के उद्देश्‍य से आल इंडिया रेडियो ने पहल करते हुए एक हेल्‍पलाइन नंबर  022-28692710 जारी किया है, जिस पर लोग मंगलवार और बुधवार को 2 बजे से 5 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment