आकाशवाणीदिल्ली ने अपनेमासिक कार्यक्रम *शाम
की चाय* क्रम के अंतर्गत प्रख्यातकमेंटेटर श्रीजसदेव सिंह से
आमंत्रित श्रोताओं के समक्ष अन्तरंग बातचीतका आयोजन प्रसारण भवन
में १० जुलाई को सांय ४.०० बजे किया . कार्यक्रम मेंश्रीजसदेव सिंह ने अपने
अनेक रोचक प्रसंग सुनाये . जयपुर से शुरू हुआउनका रेडियो का सफ़र
किस तरह अंतररास्ट्रीय स्तर पर पहुंचा और किस तरह देशके प्रधानमंत्रियों से
लेकर आम जन ने उनकी आवाज़ और उनकी प्रस्तुति कोसराहा . सुर की मलिका
लता मंगेशकर तक उनकी आवाज़ की मुरीद हुई, सारा हालउन्होंने श्रोताओं के
समक्षप्रस्तुत किया . रेडियो ने विश्व कप 1975 मेंउनकी कमेंट्री को
जीवंत सुनवाकर उपस्थित जन समूह का मन मोह लिया था.कार्यक्रम का संचालन
वरिष्ठ प्रसारणकर्मी भीम प्रकाश शर्मा ने किया . इसकार्यक्रम का प्रसारण
१६ जुलाई २०१२ को रात साढ़े ९-३० से १०.३० तकइन्द्रप्रस्थ, राजधानी और A I R F.M. Rainbow , पर किया जाएगा.
No comments:
Post a Comment