Thursday, 4 October 2012

आकाशवाणी संगीत सम्‍मेलन- 2012



आकाशवाणी द्वारा विगत 29सितंबर 2012 को दिल्‍ली में लोदी रोड स्थित चिन्‍मय मिशन सभागार में शाम 6 बजे आकाशवाणी संगीत सम्‍मेलन का आयोजन किया गया।
सम्‍मेलन का आरंभ हिन्‍दुस्‍तानी संगीत शैली की आकाशवाणी पुणे की तथा जयपुर अग्रोली घराने की कलाकार श्रीमती मंजिरी आलेगांवकर ने अपना गायन प्रस्‍तुत किया। उन्‍होंने राग भूप से आरंभ कर राग शुद्ध निषाद का बिहागडा और राग बागेश्री सुनाया अंत में उन्‍होंने कबीर का भजन सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्‍ध कर लिया। पुणे से आये कलाकार श्री संजय करंधिकर ने तबले पर और श्रीमती शुभांगी आर भावसार ने हारमोनियम पर उनकी संगत की।

 कार्यक्रम की दूसरी प्रस्‍तुति में कर्नाटक की शैली की आकाशवाणी की कलाकार विदुषी सुकन्‍या राम गोपाल ने घटम वादिका की प्रस्‍तुति की।  श्रीमती रंजिनी सिद्धांति ने मृदंगम, श्रीमती भाग्‍यलक्ष्‍मी एम कृष्‍णा ने मोरसंग व श्रीमती जे योगवन्‍दना ने वीणा तथा श्रीमती सौम्‍या रामचन्‍दन ने वायलिन पर उनकी संगत की। 

No comments:

Post a Comment