Thursday 14 November 2013

लोक सेवा प्रसारण दिवस, 12.11.13

महात्मा गांधी जी की आकाशवाणी से एक मात्र सजीव प्रसारण के 66 वर्ष पूरे होने की स्मृति में आयोजित लोक सेवा प्रसारण दिवस, प्रसारण भवन में आयोजित किया गया.





इस अवसर पर आकाशवाणी वाद्यवृंद के कलाकारों औऱ डी. पी. एस इंटरनेशनल स्कूल, साकेत के विद्यार्थियों ने तुलसीदास, महात्मा गांधी, रविन्द्रनाथ टैगोर द्वारा रचित रचनाओं के विहंगम प्रस्तुति दी.
कार्यक्रम में ब्रिगेडियर ( रिटायर्ड ) वी.ए.एम्. हुसैन मेंबर (पर्सनल) प्रसार भारती, मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे. आकाशवाणी प्रसार भारती के महानिर्देशक आर.वेंकटेशवरालू, श्री आर, के जैन, भूतपूर्व मुख्य अभियंता आकाशवाणी , श्रीमती विजय लक्ष्मी छाबड़ा अपर महानिर्देशक, और श्री लक्ष्मी शंकर वाजपयी उप महानिर्देशक आकाशवाणी दिल्ली, समेत बड़ी संख्या में श्रोताओं ने इस भक्तिभाव से परिपूर्ण संगीतमयी कार्यक्रम का आंनद उठाया। इस कार्यक्रम के दौरान , ब्रिगेडियर ( रिटायर्ड ) वी.ए.एम्. हुसैन जी ने गांधीवादी दर्शन और लोक सेवा प्रसारण पुरस्कारों की घोषणा भी की.

No comments:

Post a Comment