Tuesday, 5 June 2012

गाँव की ओर - लोक संगीत रागनी कार्यक्रम

आकाशवाणी दिल्ली के कृषि एवं गृह अनुभाग द्वारा दिनांक ३ जून२०१२ को गोंव अशोड़ा जिला पंचशील नगर में आकाशवाणी के लोक कलाकारों द्वारा लोकसंगीत रागनी कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम का आकाशवाणी के लगभग 4000  श्रोताओ ने आनंद लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि , दिल्ली विधानसभा के उपाध्याक्ष्य श्री अम्बरीश सिंह गौतम ने अध्यक्षता की।  विशिष्ठ अतिथि थीं  राष्ट्रीय महिला आयोग की मेम्बर श्रीमती शमीना शफीक। बालाधिकार संरक्ष्य आयोग के मेम्बर डॉ योगेश दुबे भी कार्यक्रम उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment