Monday, 11 June 2012

भारतीय नृत्य-संगीत का जादू पूरी दुनिया में : उमा शर्मा


8 जून ! आकाशवाणी दिल्ली की अपनी विशेष  कार्यक्रम श्रृंखला 'शाम की चाय' के अन्तर्गत जानी मानी नृत्यांगना उमा शर्मा को आमंत्रित किया गया था। श्रीमती शर्मा ने अंतरंग बातचीत के दौरान अपने जीवन से जुड़े अनेक रोचक प्रसंग सुनाए । उन्होने कहा कि भारतीय नृत्य और संगीत का जादू पूरी दुनिया में फैला हुआ है । श्रीमती शर्मा ने बताया कि भारतीय संगीत का सम्बद्ध सीधा आध्यात्म से है । उन्होंने राधा-कृष्‍ण से जुड़े कई प्रसंगों को अपनी मोहनी अदाओं से प्रस्तुत कर उपस्थित जन समूह का मन मोह लिया । कार्यक्रम में नृत्य और संगीत से जुड़ी अनेक हस्तियां मौजूद थीं । कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुनीता बुद्धिराजा ने किया ।
इस कार्यक्रम का प्रसारण आगामी 25 जून 2012 को रात 9.30 से 10.30 तक इन्द्रप्रस्थ, राजधानी चैनल डी.टी.एच. एवं एफ.एम. रैनबो पर किया जाएगा ।


No comments:

Post a Comment