Wednesday, 31 July 2013


All India Radio (AIR), officially known since 1956 as Akashvani is the radio broadcaster of India and a division of Prasar Bharati. Established in 1930, it is the sister service of Prasar Bharati's Doordarshan, the national television broadcaster. All India Radio is one of the largest radio networks in the world. Its headquarters is at the Akashvani Bhavan in New Delhi, Here are some Archives pictures of famous dignitaries visited at AlR.




Tuesday, 30 July 2013

भोपाल में क्षेत्रीय लोक एवं सुगम संगीत समारोह संपन्न...


भारत के लोक सेवा प्रसारक आकाशवाणी द्वारा भारत की लोक एवं सुगम संगीत की विधा को प्रोत्साहित करने वाला कार्यक्रम आकाशवाणी क्षेत्रीय लोक एवं सुगम संगीत समारोह 2013 का आयोजन भोपाल में भी किया गया । 
गुजराती, बुंदेली और उर्दू का मिला जुला संगम इस आयोजन में नजर आया । कार्यक्रम की शुरूआत गुजरात के धनराज गढ़वी के लोकगीतों से हुई जिसमें उन्होने भगवान कृष्ण की शादी पर आधारित लोकगीत छम छम बाजे घोघरा की मोहक प्रस्तुति दी । अगली प्रस्तुति टैगोर रचित थी, इसमें उन्होने मन मोर को प्रस्तुत किया जिसका गुजराती भावानुवाद जवेर चंद मेघाणी ने किया था । इस गीत में वर्षा ऋतु के आगमन पर मन को मस्त कर देने वाले आनंद को प्रस्तुत किया गया । धनराज गढ़वी के साथ तबले पर विपिन गोविन्द भाई, वॉयलिन पर महेश वाघेला, ढोलक पर बालकदास मकवाना और मंजीरे पर धीरज मकवाना ने संगत की ।
फिर बारी आयी सुगम संगीत की, कलाकार थी दिल्ली की ख्यात गायिका राधिका चौपडा । राधिका चौपडा ने विभिन्न रागों पर आधारित गजलों की प्रस्तुतियॉं दी जैसे ही उन्होने फैज़ अहमद फैज़ की ग़ज़ल ‘‘ तुम आए हो ना शबे इंतजार’’ की प्रस्तुति दी माहौल रूमानी हो गया । फिर अगली प्रस्तुति थी ‘‘खुशी ने मुझको, दर्दे गम ने पाला’’ अंत में इक़बाल की ग़ज़ल ‘‘तेरे इश्क की इंतहा चाहता हॅूं’’ ने दर्शकों को तालियॉं बजाने पर मजबूर कर दिया । आमंत्रित दर्शकों ने राधिका चौपडा की आवाज में बेग़म अख्तर को महसूस किया । ग़ज़लों के इस दौर में हारमोनियम पर संगत की उस्ताद जमीर हुसैन खॉं ने, तबले पर मो. सलीम अल्लाहवाले और सारंगी पर उस्ताद मुन्ना खॉं थे।
कार्यक्रम का अंतिम चरण बुंदेली लोकगीतों के नाम रहा । लोक गायिका उर्मिला पाण्डे ने बुंदेली जमीं से जुडे पॉंच लोकगीत प्रस्तुत किए जिससे माहोल में बुंदेलखण्ड की महक फैल गयी । इनके साथ तबले पर पं. रामस्वरूप रतौनिया और वॉयलिन पर महेश मलिक और बांसुरी पर अभय ने संगत की ।
कार्यक्रम के दौरान हॉल आमंत्रित श्रोताओं से भरा रहा इस अवसर पर आकाशवाणी भोपाल के सहायक निदेशक कार्यक्रम व कार्यक्रम प्रमुख श्री राजेन्द्र कुमार एवम् उप-निदेशक अभियांत्रिकी व केन्द्राध्यक्ष श्री सुदर्शन अंसोलिया भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
रिपोर्ट - प्रवीण नागदिवे
उद्घोषणा : अनिल मुंशी एवं अमित त्रिवेदी
उर्मिला पाण्डेय
तबले पर आकाशवाणी भोपाल के पूर्व सहायक निदेशक पंडित रामस्वरूप रतोनिया


आकाशवाणी भोपाल के सहायक निदेशक (कार्यक्रम) श्री राजेन्द्र कुमार 

आकाशवाणी भोपाल के केंद्र प्रमुख श्री सुदर्शन अंसोलिया



Monday, 29 July 2013

आकाशवाणी रायपुर में क्षेत्रीय लोक एवं सुगम संगीत महोत्सव का आयोजन

मंगलवार 23 जुलाई 2013 को भिलाई के कला मंदिर सेक्टर 6 के सभागार में आकाशवाणी द्वारा क्षेत्रीय लोक एवं सुगम संगीत महोत्सव का आयोजन किया गया । आमंत्रित श्रोताओं के समक्ष आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में आकाशवाणी भोपाल की ए ग्रेड कलाकार सुश्री भारती विश्वनाथन ने गजल प्रस्तुत की वहीं आकाशवाणी कोलकाता से आए टॉप ग्रेड कलाकार सुश्री सुतापा बसु ने अपने आधुनिक बांग्ला गायन से आमंत्रित श्रोताओं का मन मोह लिया। आकाशवाणी गोरखपुर के बी हाई ग्रेड कलाकार श्री मछिन्द्रनाथ और उनके साथियों द्वारा प्रस्तुत रंगा-रंग भोजपुरी गीतों ने महोत्सव को उल्लासमय कर दिया ।
इस भव्य गीत संगीत सभा का आयोजन आकाशवाणी रायपुर द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र के सहयोग से किया गया ।
उल्लेखनीय है कि क्षेत्रीय लोक एवं सुगम संगीत महोत्सव 2013 हेतु आकाशवाणी रायपुर की लोकसंगीत की ए ग्रेड कलाकार श्रीमती ममता चंद्राकर ने उदयपुर में, सुगम संगीत की टॉप ग्रेड कलाकार श्रीमती साधना राहटगांवकर नागपुर और लोकसंगीत की टॉप ग्रेड पंडवानी गायिका श्रीमती तीजन बाई लखनउ के मंच पर अपनी प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित की गयी थी ।
रिपोर्ट- प्रवीण नागदिवे-(सहयोग - श्री राजेश फाये )




AIR's SERIAL 'JAMUNIYA '



NEW DELHI: ‘Jamuniya’, a series aimed at women empowerment, is to be broadcast on All India Radio from tomorrow to show how even a single woman can work to achieve her goals if she sets her mind to it.

‘Jamuniya’ will be broadcast every Friday on AIR’s Indraprastha Channel at 9.30 pm and relayed by linked transmitters.
The series is the story of a poor woman who is not highly educated but is aware of the rights of a woman.
She raises her voice at every instance of exploitation of the poor and of women, and gradually brings about a transformation among the villagers – particularly women – who join her whenever she raises any issue.
The series is in 26 episodes and has been produced by the Bhopal Kendra of All India Radio.

Completion of 86 Years of Radio Broadcasting in India

On the occasion of Completion of 86 Years of Radio Broadcasting in India ,All India Radio Delhi organised a 
Symposium : "Radio in Digital Age" on  23rd July 2013.

Speakers including noted Agricultural Scientist Dr M. S. Swaminathan, have extolled All India Radio (AIR) for its services to the country and its people for the past over eight decades. Other speakers include classical singer VIdhushi Shanti Hiranad, famous literary critic Prof. Namwar Singh, Agriculture Scientist  Prof. R. B. Singh,  Senior Journalist Sh B.G. Vergese and Prof. R. K Singh. 
Along with the speakers there was various All India Radio senior Officials and others radio lovers was attended the symposium. This programme was held in Bhartiya Vidya Bhawan Auditorium  Copernicus Lane, Kasturba Gandhi Marg, New Delhi.


Musical Evening 
On that particular day i.e., 23rd July 2013. Musical evening was organised with the presentations by the AIR Orchestra (on 100 Years of Indian Cinema) by TONY and a Ghazal presentation by Ustad Ahmed Hussain Mohammed Hussain,"
On this special day Air Archive's rare collections of picture was inaugurated by D. G. AIR MR leeladhar Mandloi & D. G of Doordarshan Mr. Tripurai Sharan. Prizes was given to the selected radio listeners by these digniteries.
Venue was Sri Ram Centre, Safdar Hashmi Marg,Mandi House, New Delhi




खंडवा में आकाशवाणी इंदौर की आधुनिक प्रस्तुति


Thursday, 18 July 2013

An Appeal from CEO, Prasar Bharati.


Contributions made by Noted Artistes - An Appeal from CEO



AIR & Doordarshan have a rich & glorious history. 

Almost every famous singer, dancer or writer has been associated with AIR, especially in the 1940s-50s and beyond, and many of them were engaged by DD as well.  DD has also contributed to the blossoming of many film directors, artistes and producers. 

Prasar Bharati desires to document the contributions made by many noted artistes to the development and strengthening of India’s culture, through Akashvani and Doordarshan.  
We can start building up a basic database, consisting of :


a)   Name of the artist;

b)  his/her contribution to the DD/AIR; (50-70 words)

c)   Any other fact that we would like to highlight. (50-70 words)


This may be done in a one page and a  detailed CV could be obtained from various sources, later on.


CEO appeals to every Station Director or Station I/c and to all Programme Officers of all ranks, to start building up the data base with a one page proforma first, and a detailed biographical note with the source attached, later.  

First set of details containing (a,b,c as stated above along with a photo in jpg format, if available) may please be mailed topbparivar@gmail.com with the name, email and mobile number of the contributor. 

PB Parivar Blog will post these one page proforma  towww.airddfamily.blogspot.in  (which could be added or refined later)

Wednesday, 17 July 2013

कार्यक्रम "शाम की चाय" में सुविख्यात सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान से अन्तरंग बातचीत

 आकाशवाणी में बरसी सरोद की फुहारें 
आकाशवाणी द्वारा आयोजित "शाम की चाय" कार्यक्रम श्रंखला के अंतर्गत कल (16.07.13) सुविख्यात सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान से अन्तरंग बातचीत का आयोजन, प्रसारण भवन में हुआ। अपनी बातचीत में जनाब अमजद अली खान ने ग्वालियर से दिल्ली तक के अनछुए पहलू उपस्तिथ श्रोताओं के बीच साँझा किये। राग, साज़, संगीत और सुरों के अनेक फुहारे इस सावनमयी घटा के साथ खां साहब की वाणी में सुनने को मिली। लगभग दो घंटे चले इस कार्यक्रम में अनेक संगीतविदों ने संगीत और सरोद से जुड़े अनेक सवाल पूछे।
कार्यक्रम का संचालन साधना श्रीवस्तव और जैनेन्द्र सिंह ने किया। इस कार्यक्रम का प्रसारण 22 जुलाई 2013 को रात 9.30 बजे आकाशवाणी के इन्द्रप्रस्थ, राजधानी तथा देश के अनेक हिंदी भाषा केन्द्रों से सुनने को मिलेगा तथा उसी रात 12 बजकर 5 मिनट पर ऍफ़ एम् गोल्ड से भी इस कार्यक्रम का प्रसारण किया जायेगा





Monday, 8 July 2013

Maldives Broadcasting Commission's member visits All India Radio, New Delhi

Glimpses of AIR & Maldives Broadcasting commission's delegation meeting.
 A delegation of Maldives Broadcasting commission visited All India Radio, on 2nd July, 2013. The delegation was lead by Mr.Mohamed Shahyb, President of the commission accompanied by Mr. Abdulla Shujau-VP, Mr Mohamed Aslam, Ms. Mariyam Shaugee and Ms Moomina Adam -commissioners besides Mr. Ahmed Arshad Ali, International Relation officer.
The delegation was well received by Sh. Leela Dhar Mandloi, DG, AIR,Sh Yuvraj Bajaj, E-in-C AIR and Ms. Archana Dutta, DG News, NSD, AIR besides other senior officers of All India Radio.During the interaction Sh. Mandloi assured all help to the delegation in the field of broadcasting.


Friday, 5 July 2013

मऊ, उत्तर प्रदेश में ऍफ़एम् रेडियो शुरू ( दैनिक राष्ट्रीय सहारा )

दैनिक राष्ट्रीय सहारा, गोरखपुर संस्करण ( 17/06/13) में प्रकाशित रिपोर्ट 



मऊ ( एसएनबी) मऊ दूरदर्शन केंद्र में बहुप्रतिक्षित ऍफ़एम् रेडियो सेवा की रविवार को तकरीबन 12 बजे सांसद एवं बसपा संसदीय दल के नेता दारा सिंह चौहान ने बटन दबा कर शुरुआत की। बटन दबाने के साथ ही सांसद खुद अपने हाथों से रेडियो लेकर ऍफ़ एम् रेडियो की सेवा का लुत्फ़ लेते दिखे। 
प्रसार भारती के तहत आकाशवाणी महानिर्देशालय की ओर से करोड़ों की लागत से स्थापित मऊ आकाशवाणी यानी ऍफ़एम् रेडियो सेवा का बसपा सांसद दारा सिंह चौहान ने आकाशवाणी के अपर महानिर्देषालय आर के बुद्धिराजा, बसपा विधयक उमेश चन्द्र पांडे और जिला अधिकारी कुमुदलता की मौजूदगी में लोकार्पण किया। सांसद ने कहा कि ऍफ़एम् रेडियो के माध्यम से लोगों को मनोरंजन के साथ ही साथ अनेकों ज्ञान वर्धक जानकारी भी प्राप्त होगी। लगभग बीस वर्षों के लम्बे इंतज़ार के बाद जनपद वासियों के ऍफ़एम् रेडियो के चालू होने का सपना आज साकार हुआ है। आज का दिन हम सभी के लिये ऐतिहासिक है।
जिला अधिकारी कुमुद्लता श्रीवास्तव ने आश्वासन दिया कि अगर जन प्रतिनिधि विकास कार्य में सामने आयें तो वे प्रशासनिक स्तर पर हर संभव मदद करने को तैयार है। मऊ जैसे छोटे जिले में दूरदर्शन केंद्र, आकाशवाणी व् ऍफ़एम् गाजीपुर, बलिया, आज़मगढ़, आंबेडकर नगर, देवरिया, गोरखपुर के आंशिक इलाकों के लोग भी ऍफ़एम् रेडियो का आनंद ले सकेंगे।
विधायक उमेश चंद्र पाण्डेय ने ऍफ़एम् चैनल का शुभारंभ कराने पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सांसद दारा सिंह के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि वे अपने स्तर से विकास में जो भी सहयोग होगा, करेंगे। अपर महानिर्देशक आर के बुद्धिराजा ने कहा कि सीमित समय के अन्दर ऍफ़एम् रेडियो का शुभ आरम्भ सभी के लिये एक कड़ी चुनौती थी, लेकिन सभी के सहयोग की देन है कि आज ऍफ़एम् रेडियो का शुभारंभ मऊ जिले में हो गया है।

मऊ में ऍफ़ एम् शुरू

जनसंदेश टाईम्स , गोरखपुर, मंगलवार 18 जून, 2013 
               मऊ में ऍफ़ एम् शुरू, गोरखपुर में लटका 

स्टाफ रिपोर्टर, गोरखपुर,
आकाशवाणी, देश का 98 प्रतिशत एरिया कवर करता है। पूरे देश में 250 आकाशवाणी केंद्र हैं , यह आकाशवाणी का दावा है। गोरखपुर में वर्षों से ऍफ़एम् का टावर लटक रहा है, मंत्रालय ने उसे अभी तक हरी झंडी नहीं दी, लेकिन मऊ जैसे जनपद में ऍफ़ एम् सेवा शुरू हो गयी है। ऍफ़एम्, प्रसारण व् टेक्नोलोजी के लिहाज़ से जनता में काफी लोकप्रिय होने से गोरखपुर की जनता की निगाहें आकाशवाणी में स्थापित ऍफ़एम् प्रसारण के शुरू होने में लगी हैं।
आकाशवाणी, ने अपने नए विस्तार के तरत पूरे देश में ऍफ़एम् प्रसारण सेवा की शुरुआत कर रही है लेकिन गोरखपुर पर उसका ध्यान नहीं हैं। गोरखपुर की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए अभी हाल में राजनीतिक कारणों से बरेली व् मऊ में ऍफ़एम् सेवा शुरू की है।
इस सम्बन्ध में आकाशवाणी गोरखपुर केंद्र के साहित्यकार व् ख्यातिलब्ध साहित्यकार डॉ अरविन्द त्रिपाठी ने बताया कि आकाशवाणी के महानेर्देशक श्री लीलाधर मंडलोई की सोच है कि देश के इस हिस्से को आकाशवाणी जी जड़ में लाया जाय। इसी क्रम में यह प्रयास किया जा रही हैं। गोरखपुर में भी जल्द ही ऍफ़ एम् सेवा शुरू कर दी जायेगी. मऊ में गत १ जून के सांसद दारा सिंह ने ऍफ़ एम् सेवा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मधुवन में विधायक उमेश चन्द्र पाण्डेय, डी एम् कुमुद लता श्रीवास्तव, अपर महानिर्देशक विकास बुद्धिराजा, अपर महानिर्देशक इंजीनियरिंग उत्तरी क्षेत्र राजीव कपूर, निर्देशक आकाशवाणी, बनारस डॉ रविशंकर, निर्देशक लखनऊ, प्रथ्वी राज चौहान, अपर महा निर्देशक मध्य क्षेत्र, गुलाब चन्द्र की उपस्तिथि में आकाशवाणी गोरखपुर के कलाकार रामज्ञान व् साथियों ने फ़रुआही नृत्य व् गायन कर लोगो का मन मोह लिया। आकाशवाणी गोरखपुर ने पूरे कार्यक्रम की कवरेज कराई है जिसे प्रादेशिक ख़बरों में प्रमुखता से प्रसारित करवाया तथा सोमवार को रात 9.15 बजे से 9.45 बजे तक विशेष प्रसारण किया गया।

Monday, 1 July 2013

AKASHVANI ANNUAL AWARDS 2011

             
Last night ( 17.04.13. Wednesday) Prasar Bharti, All India Radio ANNUAL AWARDS 2011 function was held in ICCR, PUSA.
Cheif guest was Information and broadcasting Minister Shri Manish Tiwari and Chairperson of Prasar Bharti Board Mrs Mrinal Pandey Prasar Bharati. DG AIR L.D. Mnadloi and Chief Executive Officer of Prasar Bharati Mr Jawahar Sarwar also present at this occation. 
Addressing to the audiance I & B Minister Manish Tiwari recalled the significant contribution made by Radio and Doordarsan in the promotion of national integration. 
Cultural Programme was also give beautiful and warm touch to the function. Artists Singer Rekha Bhardwaj, Budding Singer Jasvinder and Radhika Chopra added Charm to the award function and audience was enjoyed the programme throughout.
Later on dignitaries gave away awards for outstanding Radio Plays, Documentaries, Musical productions, innovative programmes,and programmes on Family Welfare.